उज्जैन : भाषण से पहले ही विधायक मंच से उतरे
अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन। विधानसभा चुनाव करीब आते ही भूमिपूजन को लेकर जनप्रतिनिधियों की आंतरिक तकरार सामने आने लगी है। उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत इंदिरानगर में आयोजित भूमिपूजन समारोह के दौरान विधायक पारस जैन और निगम अध्यक्ष कलावती यादव के बीच तनातनी हो गई। दरअसल, मंच पर यादव के भाषण से पहले ही विधायक जैन भूमिपूजन के लिए उतर गए थे।
इंदिरानगर में शुक्रवार शाम पार्षद दिलुपसिंह परमार ने संजीवनी क्लीनिक निर्माण लिए भूमिपूजन समारोह आयोजित किया था। विधायक जैन सहित महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, राजेंद्र भारती, लोक निर्माण समिति के प्रभारी शिवेंद्र तिवारी भी अतिथि के रूप में बुलाए गए थे।
कार्यक्रम में यादव कुछ देरी से आईं। इस कारण विधायक जैन अपना भाषण पूरा कर मंच से नीचे उतर आए और भूमिपूजन करने पहुंच गए। यादव इस बात से खफा हो गई और उन्होंने समारोह के दौरान आपत्ति भी ली कि इस तरह बुलाकर अपमान न किया करें। बाद में समझाइश देकर मामला शांत कराया गया। दरअसल, महापौर टटवाल को भी नौकाविहार के कार्यक्रम में जल्दी जाना था। इस कारण विधायक जैन और महापौर टटवाल ने ही भूमिपूजन कर दिया था।
विधायक से कहा आप क्यों बोले…!
निगम सभापति यादव ने कहा भाईसाब आप क्यों बोले। इस पर मौजूद लोग भी सकपका गए, क्योंकि आमतौर पर यादव संयम से रहती है लेकिन पहली बार उन्होंने नाराजी जताई। विधायक इसलिए अवाक थे, क्योंकि उनका नाम मंच से पुकारा गया था और महापौर ने उन्हें भूमिपूजन के लिए बुला लिया था।
संचालक के अनुसार भाषण दिया
इंदिरानगर में 25 लाख की लागत से संजीवनी नर्सिंग होम बनेगा। इसके भूमिपूजन में मुझे बुलाया गया था। पहले महापौर और फिर राजेंद्र भारती से मंच संचालक ने भाषण के लिए अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। मुझे बुलाया तो मैंने अपना भाषण दिया। महापौर को जल्दी जाना था, इसलिए उन्होंने मुझे भूमिपूजन के लिए बुला लिया। मामले में कलावती यादव ने मोबाइल अटेंड नहीं किया। इस कारण उनसे संपर्क नहीं हो सका।
स्वच्छता कार्यक्रम में केवल निगम अध्यक्ष..
शनिवार सुबह देवासगेट बस स्टैंड पर निगम के कार्यक्रम में केवल निगम अध्यक्ष कलावती यादव, एमआईसी प्रभारी सत्यनारायण चौहान आदि ही नजर आए। स्वच्छता अभियान का संदेश जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रत्येक शनिवार को स्वच्छता का कार्यक्रम किया जाता है।
इसी क्रम में देवास गेट बस स्टैंड पर नगर निगम सभापति यादव स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी एमआईसी सदस्य चौहान आदि ने श्रमदान किया। उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली और बस स्टैंड के दुकानदारों को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की समझाइश दी।