Advertisement

नीलगंगा थाना क्षेत्र में गुंडों का आतंक बढ़ रहा है अपराध का ग्राफ, चाकू मारे

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। नीलंगगा थाना क्षेत्र में गुंडों का आतंक बढ़ता जा रहा है। कभी गर्भवती युवती को रोक कर रंगदारी मांगी जाती है तो कभी चाकू चलाए जाते हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

जानकारी के अनुसार मोहित नामक युवक पर चाकू से हमला हुआ है। दीपक कहार, अमन ठाकुर और गोलू माली ने मोहित नामक युवक को उसके घर के बाहर घेर लिया। पहले उन चारों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई फिर चाकू से हमला कर दिया। मोहित को घायल अवस्था में छोड़ कर तीनों बदमाश भाग गए। बाद में घायल को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

 

गौरतलब है कि अभी पिछले दिनों ही नीलगंगा थाना क्षेत्र में एक बदमाश ने अपनी बहन के साथ अस्पताल जा रही गर्भवती युवती को रोक लिया था। बदमाश का कहना था कि शराब पीने के लिए पैसे चाहिए। जब नहीं दिए तब धक्का देकर गिरा दिया। युवती इस घटना के बाद नीलगंगा थाना पहुंची और बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। इन घटनाओं से साफ जाहिर है कि क्षेत्र के बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है।

Advertisement

गुरुवार के दिन इसी इलाके में हाट लगता है। इस दिन भी कई बदमाश अपनी हरकत से बाज नहीं आते हैं। पिछले दिनों कुछ बदमाशों ने सब्जी खरीद रही महिला पर भद्दे कमेंट किए। वहां मौजूद लोगों ने विरोध किया तो वे उनसे भी उलझने लगे। झंझट से बचने के लिए महिला ने पुलिस को सूचना नहीं दी।

महिला का कहना था कि इन बदमाशों का कुछ नहीं बिगड़ेगा। अव्वल तो यह कि पुलिस रिपोर्ट नहीं लिखती, सिर्फ आवेदन लेकर रख लेती। यदि रिपोर्ट दर्ज कर भी लेती तो बदमाश जमानत पर छूट जाता और नए सिरे से बदला लेने के लिए कोई हरकत करता।

Advertisement

Related Articles