नाबालिग बच्चे के माध्यम से चुराया था पर्स, सीसीटीवी फुटेज में दिखा आरोपी

सांसी गिरोह का सदस्य है फरार आरोपी, बच्चों के माध्यम से करवाते हैं चोरी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। मंगलनाथ रोड स्थित एक गार्डन में चल रहे रिसेप्शन से आभूषण और रुपयों से भरा पर्स चोरी करने के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं जिसमें एक नाबालिग बच्चा और युवक नजर आ रहे हैं। जीवाजीगंज पुलिस ने फिलहाल राजगढ़ के ग्राम गुलखेड़ी से बैग बरामद करते हुए चोरी गया सामान बरामद कर लिया है लेकिन आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
दरअसल, जीवाजीगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली बबीता पति कमल जूनवाल की बेटी का रिसेप्शन 1 नवंबर को मंगलनाथ रोड स्थित तिरुपति गार्डन में चल रहा था। इस दौरान बबीता अपनी बहू राखी के साथ गार्डन में बैठी थी और उनके पास एक पर्स था जिसमें सोने के 2 जोड़ी टॉप्स, सोने का नाक का काटा, सोने का मंगलसूत्र, चांदी की एक जोड़ी पायल, चांदी की 6 बिछिया और 10 हजार रुपए कैश रखे थे। इसी दौरान अज्ञात शख्स ने उनके ऊपर टमाटर की चटनी डाल दी। वे अपनी साड़ी साफ करने गई और वापस लौटीं तो पर्स नदारद था। कोई अज्ञात चोर उसे चुरा ले गया था। मामले में उन्होंने जीवाजीगंज थाने में शिकायत की थी।
घर पर दबिश में मिला बैग
पुलिस ने केस दर्ज कर विशेष टीम बनाई जिसने विवाह स्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले। इसी बीच मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि वारदात में राज पिता प्रहलाद सिसौदिया (20) निवासी ग्राम गुलखेड़ी, थाना बोडा, जिला राजगढ़ का हाथ है। इसके बाद टीम ने आरोपी के घर पर दबिश दी लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते ही वह भाग निकला। उसके घर की तलाशी लेने पर पुलिस को पर्स मिला जिसमें चोरी गए आभूषण व कैश मिले।
सीसीटीवी फुटेज सामने आए
रिसेप्शन के कई सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं जिसमें एक बच्चा और एक युवक नजर आ रहे हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। संभावना है कि नाबालिग ने बैग चुराकर आरोपी राज पिता प्रहलाद सिसौदिया निवासी ग्राम गुलखेड़ी (राजगढ़) को दिया होगा। आरोपी सांसी गैंग से जुड़ा है जो बच्चों के माध्यम से इस तरह से चोरी करवाते हैं।
बैग मिलने पर एसपी को खिलाई मिठाई
इधर, पुलिस ने आरोपी राज पिता प्रहलाद सिसौदिया के घर से मिले पर्स और उसमें रखे जेवरात और कैश सही सलामत फरियादिया बबीता जूनवाल और उनके परिवार को लौटा दिया। पुलिस की इस तेजतर्रार कार्रवाई से खुश होकर उनके परिवार ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी सहित अन्य पुलिसकर्मियों का सम्मान किया और उनका मुंह भी मीठा करवाया।
तलाश जारी है…
आरोपी की तलाश की जा रही है। वह सांसी गिरोह का सदस्य है। यह बच्चों के माध्यम से चोरी करवाते हैं ताकि यदि वह पकड़ा भी जाए तो लोग बच्चा समझकर उसे छोड़ दें।
– विवेक कनोडिया, टीआई, थाना जीवाजीगंज









