युवक का शव फांसी पर लटका मिला

किराए पर रहने वाले युवक के हाथ रस्सी से बंधे हुए थे
भाई बोला… हत्या की आशंका
उज्जैन। लसूडल्या देवली में रहने वाला युवक शक्करवासा में किराए का मकान लेकर रहता था और वेटर का काम करता था। उसकी लाश कल फांसी के फंदे पर लटकी मिली। पुलिस ने शव बरामद कर पीएम कराया व परिजन के बयान लिए हैं।शक्करवासा में रहने वाले 22 वर्षीय दीपक पिता बनेसिंह का शव किराए के कमरे में फांसी पर लटका मिला।
बदबू आने पर मकान मालिक व आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। उसके भाई राहुल ने बताया कि दीपक उज्जैन में रहकर होटल में वेटर का काम करता था। दीपक के फांसी लगाने की सूचना मिलने के बाद उसके मकान पर पहुंचे थे। दीपक के दोनों हाथ पीछे की तरफ रस्सी से बंधे थे, शव फंदे पर लटका था। नीचे गैस सिलेंडर पड़ा था। राहुल का कहना था कि यदि दीपक स्वयं फांसी लगाता तो अपने हाथ क्यों और कैसे बांधता यह जांच का विषय है।
गांव में हुई थी मारपीट
परिजन का कहना है कि दीपक 8 दिन पहले लसूडल्या गया था। वहां किसी से उसका विवाद हुआ जिसमें दीपक के साथ लोगों ने मारपीट की थी जिसके बाद वह उज्जैन आ गया। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया और जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद दीपक की मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा।