शादी के नाम पर धोखा… सात वचन लेकर सात दिन बाद दुल्हन लापता, पुलिस ने चार को पकड़ा

गैंग के दो आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। उज्जैन जिले की भाटपचलाना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसकी गैंग के चार सदस्यों को पकड़ा है, जबकि दो साथी फरार हैं। आरोपियों ने 1.50 लाख रुपए लेकर विवाहित महिला की शादी एक युवक से करवाई थी जिसके ७ दिन बाद वह बिना बताई लापता हो गई थी। पुलिस ने गैंग से 40 हजार रुपए भी जब्त किए हैं। खास बात यह है पूरे घटनाक्रम में लुटेरी दुल्हन का पति भी उसका साथ दे रहा था।
टीआई सतेंद्र सिंह चौधरी ने बताया शुक्रवार को ग्राम खरसोदकलां निवासी रतनलाल पिता रमेशचंद्र सेन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि वह बेटे जितेंद्र सेन की शादी के लिए युवती की तलाश कर रहे थे। इसी बीच खाचरौद निवासी विष्णुबाई पति रामचंद्र धाकड़ से उनकी मुलाकात हुई। विष्णुबाई ने जितेंद्र की शादी के लिए नेहा (वास्तविक नाम पूजा) नामक युवती दिखाई और उसे नागदा का रहने वाला बताया। नेहा की शादी के लिए उसके परिजनों ने 1.50 लाख रुपए मांगे।
इस पर रतनलाल ने अपने परिचित से उधार लेकर रुपए दे दिए। विष्णुबाई, उसका पति रामचंद्र धाकड़, नेहा की मौसी आशाबाई, नेहा उर्फ पूजा का पति विनोद और जस्सू उर्फ राजू ने रुपए लेकर नेहा को रतनलाल के साथ रवाना कर दिया। परिजनों ने 14 अगस्त को गांव के मंदिर मेें नेहा की शादी जितेंद्र से करवा दी। 7 दिन बाद 21 अगस्त को नेहा रफूचक्कर हो गई। तलाश करने पर जब वह नहीं मिली तो जितेंद्र और उसके परिजनों को ठगी का पता चला जिसके बाद उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करवाई।
घर से किया गिरफ्तार
पुलिस ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली लुटेरी दुल्हन पूजा उर्फ नेहा पति विनोद मालवीय निवासी 64 ब्लॉक, नागदा सहित रामचंद्र पिता शंकरलाल धाकड़ निवासी खाचरौद, जस्सू उर्फ राजू पिता मांगीलाल बागरी निवासी नागदा और विष्णुबाई पति रामचंद्र धाकड़ निवासी खाचरौद को गिरफ्तार किया। वहीं लुटेरी दुल्हन का पति विनोद पिता बद्रीलाल मालवीय व आशा पिता मोहनलाल फरार हैं। पुलिस ने नेहा को उसके घर से पकड़ा। आरोपियों से पुलिस ने ४0 हजार रुपए भी जब्त किए। शेष राशि फरार आरोपियों के पास होना बताई है जिनकी तलाश जारी है।