जुगाड़ के वाहन से जीजा साली अटाला बीनने गांवों में घूमते और करते थे चोरी की वारदात

By AV News

क्राइम ब्रांच प्रभारी, सीएसपी, थाना प्रभारी सहित 29 पुलिसकर्मियों ने पकड़े 3 आरोपी

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। जीजा साली और एक नाबालिग जुगाड़ के वाहन से गांवों में अटाला बीनने के बहाने घूमते व सूना मकान देखकर चोरी की वारदात कर देते। खास बात यह कि उक्त आरोपियों को क्राइम ब्रांच प्रभारी, सीएसपी, थाना प्रभारी सहित 29 पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर गिरफ्तार करने के बाद जहरीली शराब व चोरी का माल बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि चिंतामन थाने पर मुखबिर ने सूचना दी थी कि जवासिया से राणाबड़ मार्ग पर तीन पहिये के जुगाड़ वाहन से एक महिला-एक पुरुष हाथ भट्टी की कच्ची शराब बेचने के लिए खड़े हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर पहुंचकर दरगाह मंडी के पास पारदी मोहल्ला में रहने वाले मनीष पिता विनोद गुजरिया और पवनबाई पति अकीर सिंह सिसौदिया निवासी लखाहेड़ा पारदी बडला को गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस ने तीन पहिया जुगाड़ वाहन और 8 लीटर से अधिक हाथ भट्टी की कच्ची शराब जब्त की।

पूछताछ में कबूली चोरी की वारदात

पुलिस ने बताया कि जहरीली शराब बेचने की फिराक में खड़े मनीष और पवन बाई रिश्ते में जीजा साली हैं। उन्होंने पूछताछ के दौरान 20 दिसंबर को ग्राम टंकारिया में हुई चोरी की वारदात कबूली और बताया कि नाबालिग बालिका के साथ उन्होंने सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस पर पुलिस ने बालिका को भी हिरासत में ले लिया। चोरी के मामले में पूछताछ के बाद पुलिस ने चांदी का कड़ा, सोने के दो टाप्स, 3100 रुपए नकद, पीतल की थाल, चांदी की दो पायजेब आदि सामान जब्त किया।

दो जेल गए, एक बाल सम्प्रेषण गृह
टीआई हेमराज यादव ने बताया कि जीजा साली गांवों में फेरी लगाकर अटाला बीनने का काम करते थे। इस दौरान सूना मकान दिखने पर चोरी की वारदात को भी अंजाम देते थे। इनसे टंकारिया में हुई चोरी का माल बरामद कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से जीजा-साली को भैरवगढ़ जेल और नाबालिग बालिका को बाल सम्प्रेषण गृह भेजा गया है।

इतने पुलिसकर्मी लगे 3 को पकडऩे में
जहरीली शराब बेचने और चोरी की वारदात करने वाले तीन आरोपियों को पकडऩे में उप पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच प्रभारी योगेश तोमर, नगर पुलिस अधीक्षक श्वेता गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिंतामन गणेश हेमराज यादव, निरीक्षक आर.एस. सक्तावत, उनि प्रतीक यादव, उनि मेवाराम सखवार, सउनि धनपाल जावरिया , सउनि राधेश्याम भाबर, प्र.आऱ. 1333 सुनील भदौरिया, आऱ. 1004 ऋषिकेश तोमर, आर. 223 जीवन कटारिया, आऱ. 1657 नमन यादव, आर. 1798 सावन परमार, आऱ. 1911 सागर जादौन, आर. 967 प्रमोद, म.आर. 1430 राधा माली , प्र.आऱ. चालक मनोहर तंवर, सउनि सुरेंद्र पंवार, प्रधान आरक्षक 433 कुलदीप भारद्वाज, प्रधान आरक्षक 349 रुपेश बीडवान, प्रधान आरक्षक 600 सोमेन्द्र दुबे, प्रधान आरक्षक 1682 महेश जाट, आरक्षक 1352 अनिल पंचोली, आरक्षक 1793 राहुल पांचाल, आरक्षक 584 मनीष यादव, आरक्षक 1605 गुलशन चौहान, आरक्षक (चालक )959 जितेंद्र यादव आर. उदित नागर, आर. सौरभ सिहोते की भूमिका रही।

Share This Article