जय गुरुदेव आश्रम आ रही बस डिवाइडर तोडक़र खेत में उतरी, बारह लोग घायल

उमाकांत महाराज के सत्संग में शामिल होने उज्जैन आ रहे थे 50 से अधिक लोग

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उज्जैन। नए वर्ष पर जय गुरुदेव आश्रम आयोजित सत्संग में शामिल होने 50 से अधिक अनुयायी भोपाल से बस में बैठकर उज्जैन आ रहे थे। कोहरे के कारण ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और उसने तेज रफ्तार बस रोड डिवाइडर तोड़ते हुए खेत में उतार दी। दुर्घटना में 12 लोग घायल हुए हैं।

अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 4 बजे भोपाल से उज्जैन आ रही बस विजयगंज मंडी-देवास बायपास के टर्न पर दुर्घटनाग्रस्त हुई। इसमें बैठी भोपाल निवासी सुमित्राबाई पति कैलाश ने बताया कि बस जय गुरुदेव संगत भोपाल द्वारा अरेंज की गई थी जिसमें 50 से अधिक महिला, पुरुष व बच्चे बैठे थे।

सुबह करीब 4 बजे बस अनियंत्रित होकर रोड डिवाइडर तोड़ते हुए खेत में उतर गई। दुर्घटना में सुमित्राबाई, योगेश पिता जीतेंद्र 10 वर्ष, जीतेंद्र 39 वर्ष, अखिलेश पिता जयराम 48 वर्ष, दुर्गाबाई 39 वर्ष, कार्तिक पिता रामदयाल 22 वर्ष सहित 12 से अधिक लोग घायल हुए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां से 6 लोगों को अधिक चोट आने पर उज्जैन रैफर किया गया।

Related Articles