नाश्ता लेने जा रहे स्कूटी सवार को बस ने मारी जोरदार टक्कर

पंवासा में पुरानी कलाली के पास हुआ एक्सीडेंट
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। गुरुवार सुबह नाश्ता लेने के लिए स्कूटी से जा रहे शख्स को तेज रफ्तार बस ने पंवासा में पुरानी कलाली के पास जबर्दस्त टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। घायल का नाम विजय पिता देवीप्रसाद शर्मा निवासी केसरबाग (पंवासा) है। उनकी पत्नी ने बताया कि वह सुबह 8 बजे नाश्ता लेने के लिए स्कूटी से गए थे तभी पुरानी कलाल के पास उन्हें तेज रफ्तार से आ रही बस ने टक्कर मार दी। उन्हें चरक अस्पताल में भर्ती करवाया है। विजय मोटर वायरिंग का काम करता है।
बाइक सवार ने गाय को टक्कर मारी
उज्जैन। नीलगंगा थाना क्षेत्र में पीएचई ऑफिस के सामने जंतर-मंतर रोड पर बाइक सवार ने गाय को टक्कर मार दी जिससे गाय को चोट पहुंची। घटना बुधवार रात करीब 10.15 बजे की है। मामले में फरियादी विकास राजपूत पिता दिलीप सिंह राजपूत (21) निवासी ग्राम छड़ावदा, तराना हालमुकाम शास्त्रीनगर गली नंबर 4 ने नीलगंगा थाने में बाइक चालक के खिलाफ शिकायत की है।
बेटी के घर जा रहे दंपत्ति बाइक से गिरकर घायल
चरक अस्पताल में चल रहा इलाज
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। बेटी से मिलने के लिए उसके घर ग्राम लसुडिय़ा जा रहे दंपत्ति बाइक के ब्रेक लगाने से असंतुलित होकर गिर गए जिससे पत्नी घायल हो गई, जबकि पति को मामूली चोट आई है। उनका चरक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर रोड स्थित पंथपिपलई के रहने वाले कंचन सिंह अपनी पत्नी धापूबाई के साथ बुधवार को बेटी कौशल्या से मिलने के लिए लसूडिय़ा (घौंसला) जा रहे थे तभी रास्ते में उन्होंने बे्रक लगाया जिससे बाइक असंतुलित हो गई जिससे दंपत्ति नीचे गिर गए। हादसे में धापूबाई घायल हो गई, जबकि कंचन सिंह को भी पैर में चोट लगी है। उन्हें तत्काल चरक अस्पताल लाया गया जहां इलाज जारी है।