बस ने कट मारा, ट्रक पलटा

By AV NEWS

क्लीनर की आंख फूटी, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। नागदा से ट्रक में पाउडर भरकर सेंधवा के लिए रवाना हुआ ट्रक उन्हेल-पलसोड़ा के बीच बस के कट मारने की वजह से पलट गया। दुर्घटना में क्लीनर की आंख फूट गई। ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर जान बचाई। घायल को चरक अस्पताल में
भर्ती कराया गया।

बड़वानी निवासी रोशन पिता कालूराम ट्रक क्लीनर है। उसने बताया कि वह ड्राइवर जुलवानिया सेंधवा निवासी अजय वास्कले के साथ नागदा से ट्रक में पाउडर लेकर सेंधवा के लिए रवाना हुआ था। रात करीब 8 बजे उन्हेल-पलसोड़ा के बीच सामने से आ रही बस ने ट्रक को कट मारा जिससे ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और ट्रक सडक़ से उतरकर पलट गया।

दुर्घटना में ड्रायवर ने चलते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई लेकिन क्लीनर रोशन दुर्घटना में गंभीर घायल हो गया। उसकी एक आंख फूट गई। एम्बुलेंस से उसे चरक अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार जारी है।

Share This Article