Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारसायकल से घूमने निकले वकील को कार ने रौंदा

सायकल से घूमने निकले वकील को कार ने रौंदा

आज सुबह 9 बजे चिंतामन बायपास पर दर्दनाक हादसा…

अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।ऋषि नगर एक्सटेंशन में रहने वाला वकील रोजाना की तरह सुबह सायकल से भ्रमण पर निकला था उसी दौरान चिंतामण बायपास स्थित हाटकेश्वर कालोनी के सामने तेज रफ्तार कार ने सायकल में जोरदार टक्कर मारकर वकील को रौंद डाला। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद वकील को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि चिंतामण बायपास स्थित हाटकेश्वर कालोनी के सामने कार द्वारा सायकल सवार को टक्कर मारने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो कार पलटी थी। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि सायकल सवार को तेज रफ्तार से कार चला रहे ड्रायवर ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी और बाद में कार पलटी खा गई। दुर्घटना में घायल व्यक्ति को पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

सैकड़ों लोग निकलते हैं पैदल भ्रमण पर…

हाटकेश्वर कालोनी के रहवासियों ने बताया कि आसपास की कालोनियों के सैकड़ों लोग प्रतिदिन चिंतामण बायपास पर प्रात: भ्रमण के लिये पैदल व सायकल से निकलते हैं, जबकि इस मार्ग पर बड़ी संख्या में ट्रक, बस, कार सहित अन्यवाहन तेज रफ्तार से गुजरने के कारण उनकी जान जोखिम में रहती है। मार्ग पर कहीं भी स्पीड ब्रेकर या यातायात सिग्नल नहीं होने की वजह से ड्रायवर बेखौफ होकर तेज गति से अपने वाहन चलाते हैं। पूर्व में भी इसी मार्ग पर अनेक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

बहन ने फोन लगाया तो हुई मृतक की पहचान

पुलिस ने मृतक के पास से मोबाइल जब्त किया और उसकी शिनाख्ती के प्रयास शुरू किये तभी ज्योति नामक महिला का कॉल आया। पुलिस ने रिसीव किया तो पता चला कि मृतक का नाम अजय पिता गंभीर सिंह परिहार 51 वर्ष निवासी ऋषि नगर एक्सटेंशन है। पुलिस ने ज्योति को बताया कि अजय की दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है। परिजन अस्पताल पहुंचे और पुलिस को बताया कि अजय वकील था और अविवाहित होने के कारण बहन के साथ ही रहता था।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर