उपयंत्री ने चिमनगंज थाने में एफआईआर के लिए दिया आवेदन
फिजिकल रिलेशन बनाने के मामले ने तूल पकड़ा, एसपी को भी भेजी कॉपी
महिला आयोग भी पहुंची उपयंत्री
अक्षरविश्व ब्रेकिंग:उज्जैन:नगर निगम के कार्यपालन यंत्री (ईई) पीयूष भार्गव द्वारा अपनी मातहत महिला उपयंत्री से फिजिकल रिलेशन बनाने का मामला तूल पकड़ गया है। महिला उपयंत्री ने भार्गव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस थाने में आवेदन दिया है। साथ ही एसपी को भी इसकी कॉपी भेजी है। महिला आयोग को भी उन्होंने इसकी शिकायत की है।महिला उपयंत्री ने चिमनगंज थाने में एफआईआर के लिए विधिवत आवेदन दिया है। इससे नगर निगम प्रशासन के सामने कार्रवाई के लिए दबाव बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें…..निगम के प्रभारी कार्यपालन यंत्री ने रात में महिला सब-इंजीनियर को घर बुलाया, ऑडियो हुआ वायरल
आवेदन की कॉपी इस खबर में पढ़िए…
भार्गव को महिला सब इंजीनियर ने थप्पड़ नहीं मारा, कहा था मुंह तोड़ दूंगी…
उज्जैन नगर निगम में संविदा पर कार्यरत कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव और सब इंजीनियर के विरुद्ध सुर्खियों में आए मामले में बात इतनी बिगड़ गई थी कि होली से एक दिन पहले उपयंत्री ने भार्गव से ऊंची आवाज में कहा था कि दोबारा हरकत की तो मुंह तोड़ दूंगी। नगर निगम में यह मामला अभी जांच में चल रहा ह।
यह भी पढ़ें…..उपायुक्त भीमावद करेंगी जांच, भार्गव का तगड़ा कनेक्शन
जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले की स्थिति साफ होगी। इस बीच सब इंजिनियर ने मीडिया में साफ किया है कि होली से पहले भी कार्यपालन यंत्री भार्गव ने हद पार की थी। तब उन्होंने ऊंची आवाज में कहा था दोबारा हरकत की तो मुंह तोड़ दूंगी। उन्होंने साफ किया है कि भार्गव को थप्पड़ नहीं मारा था। हालांकि इस घटना के बाद निगम मुख्यालय में यह चर्चा चल पड़ी थी कि एक महिला सब इंजीनियर ने किसी अधिकारी को थप्पड़ मारा है।