4 KM प्रतिघंटे की रफ्तार से चली सर्द हवा ने ठिठुराया

दिनभर कोहरे की आगोश में रहा शहर और बादलों की ओट में दुबका रहा सूरज
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। बुधवार को लगातार तीसरे दिन शहर में शिमला सा मौसम रहा। सुबह कोहरे की आगोश में लिपटकर आई और दिनभर सूरज बादलों की ओट में दुबका रहा।
4 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली सर्द हवा ने शहरवासियों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया जिसके चलते गर्म कपड़ों के बावजूद ठंड से राहत नहीं मिल सकी। हालांकि, बुधवार को रात के तापमान में एक डिग्री का इजाफा हुआ और पारा 15.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं अधिकतम तापमान दो डिग्री लुढ़ककर 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 27 एवं 28 दिसंबर को बारिश की संभावना है।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते छाए बादल
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते पिछले तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। इसी के कारण आसमान में बादल छाए हैं। बादल छाने की स्थिति में दिन का तापमान कम होता है और रात का बढ़ता है। अभी पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है। ऐसे में आगामी दिनों में भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
सिस्टम गुजरने के बाद सर्दी का असर
इस बार मौसम का मिजाज बदला हुआ है। अमूमन दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में कड़ाके की ठंड पड़ती है लेकिन इस बार पहले ही पखवाड़े में ऐसी ठंड रही। आखिरी दिनों में बारिश की एक्टिविटी रहेगी। इसके बाद फिर कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाएगा जो पूरे जनवरी माह तक चलेगा।
27 और 28 दिसंबर को बारिश हो सकती है। ऐसे में 29 दिसंबर तक मौसम ऐसा ही बना रहने की संभावना है। – डॉ. आरपी गुप्त, अधीक्षक, शासकीय जीवाजी वेधशाला