Advertisement

बाइक से सुबह सब्जी मंडी पहुंच गए निगम आयुक्त, गंदगी दिखी तो दरोगा की क्लास ली

उज्जैन। नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा सोमवार सुबह बाइक से अकेले ही शहर के दौरे पर निकल पड़े। वे व्यवस्था देखते हुए फ्रीगंज सब्जी मंडी पहुंच गए। वहां कचरा देख दरोगा, मेट और स्वास्थ्य निरीक्षक की क्लास ले ली।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

निगम आयुक्त बाइक से दशहरा मैदान झोन कार्यालय, अलखधाम धर्मशाला, एके बिल्डिंग चौराहा, वार्ड 38 फ्रीगंज सब्जी मंडी क्षेत्र होते और भी इलाकों में गए। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, कचरा गाड़ी में गीला-सूखा कचरा अलग-अलग होना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कमर्शियल क्षेत्र में स्वीपिंग कार्य के दौरान कहीं पर भी कचरा का ढेर (जीवीपी पॉइंट) नहीं रखने पर विशेष ध्यान देने का कहा। कुछ जगह सफाईकर्मी वर्दी में नहीं थे। उन्हें भी ड्रेस पहनकर ही काम करने की समझाइश दी।

Advertisement

Related Articles