Advertisement

इंदौर के कपल की अब शिलांग में ड्रोन से तलाश

शिलांग। इंदौर के कपल राजा और सोनम रघुवंशी को लापता हुए सोमवार को 11 दिन हो गए हैं। मेघालय के ओसरा हिल्स से 23 मई की शाम के बाद उनकी कोई खबर नहीं है। तब से अलग-अलग 6 टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

दरअसल, जहां से वे लापता हुए हैं, वह खाई और पहाड़ी इलाका है। ऐसे में सर्च ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं। सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन भी टीम के साथ ही हैं। विपिन ने इंदौर में अपने भाई सचिन रघुवंशी को बताया कि वहां के हालात काफी खराब हैं। मौसम पल-पल बदल रहा है। बारिश बहुत कम रुकती है। फिसलन ज्यादा है। ड्रोन से उनकी तलाश की जा रही है। कई बार कोहरे में ड्रोन नहीं उड़ पाता है। मौके पर डॉग भी मौजूद हैं। सचिन ने बताया कि शिलांग में बारिश और कोहरा है। इसके कारण सर्चिंग में दिक्कत आ रही है। पहाड़ी इलाके में आर्मी ही कुछ कर सकती है लेकिन इसको लेकर किसी तरह की बात नहीं बताई गई है। जो 6 टीमें मिली थीं, वे ही सर्चिंग कर रही हैं। फिलहाल दंपत्ति का पता नहीं चला है।

Advertisement

Related Articles