डॉलर लेकर लोगों को ठगने की फिराक में घूम रहा था, 16 दिसंबर तक रिमांड पर
उज्जैन। पिछले माह देवास के सेवानिवृत्त अधिकारी को नानाखेड़ा बस स्टैंड बुलाकर डॉलर के बदले 4 लाख रुपए की ठगी करने वाले तीन बदमाशों में से एक को नानाखेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद 16 दिसंबर तक रिमांड पर लिया है।
पुलिस ने बताया कि शंकरगढ़ बालगढ़ देवास में रहने वाले सेवानिवृत्त अधिकारी हरिनारायण पिता पन्नालाल को 20 नवंबर को एक युवक ने डॉलर के बदले 4 लाख रुपए की ठगी की थी। मामले में केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश शुरू की गई। हरिनारायण ने पुलिस को बताया था कि युवक दो साथियों के साथ बाइक से आया था। उसने 4 लाख रुपए लिए और एक झोला दिया जिसमें डॉलर की गड्डी रखी होने की बात कही। रुपए लेकर युवकों के जाने के बाद बैग देखा तो उसमें कागज की गड्डियां निकली थीं।
दूसरी वारदात करने के लिए घूम रहा था
पुलिस ने बताया कि भरतपुरी क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा डॉलर लेकर घूमने की सूचना मिली थी। यहां पहुंचकर जीतदास निवासी शास्त्री नगर ऊधमपुर उत्तराखंड को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने देवास के हरिनारायण के साथ ठगी की वारदात कबूली। उसने पुलिस को बताया कि वह वर्तमान में इंदौर में रहता है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर रिमाण्ड पर लेकर साथियों व रुपयों के बारे में पूछताछ शुरू की है।
एमआर के साथ 99 हजार की ऑनलाइन धोखाधड़ी
उज्जैन। बोरखेड़ा भल्ला में रहने वाले एमआर के साथ 99 हजार रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी हो गई। इसकी रिपोर्ट भैरवगढ़ थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि बोरखेड़ा भल्ला में रहने वाला 25 वर्षीय जीवन पिता भरतलाल पांचाल पेशे से एमआर है। उसके मोबाइल पर 3 अक्टूबर को अंजान नंबर से लिंक आई जिसे क्लिक करने के बाद उसने जानकारी भी अपलोड कर दी। जीवन के खाते से 99 हजार रुपए कट गए। उसने अपने स्तर पर धोखाधड़ी करने वाले की तलाश शुरू की तो पता चला अंजान नंबर असम का था। उसने कल थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस जांच में जुटी है।