साबरमती एक्सप्रेस से हैंड बैग चुराने वाला बदमाश पकड़ाया, चोरी का मोबाइल बेचने की फिराक में था

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हुई पहचान, जीआरपी-आरपीएफ की संयुक्त टीम ने दबोचा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। साबरमती एक्सप्रेस से महिला यात्री का हैंड बैग चुराने वाले बदमाश को जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने मंगलवार को उस समय अपनी गिरफ्त में लिया जब वह तराना जाने के लिए स्टेशन पर बैठा था। सीसीटीवी फुटेज से पहले पुलिस ने उसकी पहचान की और फिर उसे पकड़ा। उसके पास से एक चोरी का मोबाइल भी मिला है जिसे वह बेचने की फिराक में था।
जीआरपी थाने के एसआई बीएस कुशवाह ने बताया कि 17 अक्टूबर को अबू हमजा पिता हसनैन (35) निवासी लेदरही, शाहगंज, जिला जौनपुर (यूपी) अपनी पत्नी के साथ साबरमती एक्सप्रेस से शाहगंज से अहमदाबाद जा रहे थे। दंपत्ति ट्रेन के कोच ए-1 में सवार थे। हमजा की पत्नी के पास हैंड बैग था जिसमें 17 हजार रुपए कैश और 40 हजार रुपए कीमत की सोने की 4 ग्राम की लटकन थी। उज्जैन स्टेशन पर उनका बैग अज्ञात बदमाश चुरा ले गया। उसने हैंड बैग से कैश और सोने की लटकन निकाल ली और बैग को दूसरे कोच में फेंककर फरार हो गया। दंपत्ति ने अहमदाबाद पहुंचने पर इसकी शिकायत जीआरपी को की जिसके बाद केस डायरी उज्जैन जीआरपी के पास पहुंची।
सीसीटीवी से की पहचान
केस डायरी मिलने के बाद जीआरपी ने आरपीएफ थाने पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें आरोपी की पहचान दिनेश पिता पूरालाल पटेल (36) निवासी ग्राम सुमराखेड़ा, तराना के रूप में हुई। मंगलवार को मुखबिर ने सूचना दी कि बदमाश दिनेश पटेल तराना जाने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 4पर मक्सी की ओर बैठा था। इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने उसे धरदबोचा।
चोरी का मोबाइल मिला
पुलिस को बदमाश दिनेश पटेल के पास एक बैग से रीयल-मी कंपनी का करीब 20 हजार रुपए का चोरी का मोबाइल मिला है। पूछताछ में उसने यह मोबाइल एक साल पहले जयपुर-चैन्नई एक्सप्रेस से चुराना बताया है। वह इसी मोबाइल को बेचने के लिए स्टेशन पर ग्राहक भी ढूंढ रहा था लेकिन अपने मंसूबों में कायमाब होने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी आदतन बदमाश है।
जेल से छूटकर करने लगा वारदात
ए सआई कुशवाह ने बताया कि आरोपी आदतन और पुराना बदमाश है। जीआरपी ने ही उसे एक प्रकरण में जेल पहुंचाया था। करीब 20 दिन पहले ही वह जेल से छूटा और फिर से वारदात करने लगा। अब उस पर प्रतिबंधात्मक धारा में भी कार्रवाई की जा रही है। उसके पास से पुलिस ने कैश और सोने की लटकन बरामद की है।









