गिरफ्त में आया गोली मारने की धमकी देने वाला बदमाश, दो साथियों की तलाश

उज्जैन। कार और रिक्शा की टक्कर के बाद कार के कांच फोडऩे और चालक को गोली मारने की धमकी देने वाले बदमाश को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया। उसके दो साथियों की तलाश जारी है। फाजलपुरा में लाला लाजपतराय मार्ग निवासी रवि पिता सुरेश बाथम अपनी कार से घर लौट रहे थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
फाजलपुरा रोड पर बाबा प्लास्टिक के सामने रिक्शा से उसकी टक्कर हो गई। इसके बाद रिक्शा चालक मजहर खान निवासी अवंतिपुरा ने विवाद करते हुए दो साथियों को बुला लिया। इसके बाद पाइप से कार के फोड़ दिए और रवि बाथम को कट्टा दिखाकर गोली मारने की धमकी दी। मामले में रवि ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने रिक्शा चालक मजहर खान को धरदबोचा, जबकि उसके दूसरे साथी का नाम शौकत सामने आया है जो मजहर का रिश्तेदार बताया जा रहा है। वहीं एक अन्य आरोपी के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस बदमाश मजहर से कट्टा बरामद करने के प्रयास कर रही है।









