सरगना को तलाशने के लिए जगदलपुर जाएगी पुलिस टीम
उज्जैन। लोगों को लोन और कमीशन का झांसा देकर खाते खुलवाने वाले बदमाशों को चिमनगंज पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिये 6 दिन की रिमाण्ड पर लिया है। पुलिस टीम अब बदमाशों को जगदलपुर छत्तीसगढ़ लेकर जाएगी।
टीआई हितेश पाटिल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सुरेन्द्र पिता तुलाराम निवासी सोनपुरी छत्तीसगढ़ और भुवान पिता सुरेशचंद्र परमार निवासी धतुरिया राघवी को एमआर-5 स्थित ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया था। दोनों के पास से अलग-अलग नाम लिखी पर्चियां, 15 से अधिक एटीएम, बैंकों की सील सहित 5 मोबाइल बरामद किये गये थे।
पूछताछ में उक्त युवकों ने लोगों को लोन और कमीशन का लालच देकर अलग-अलग बैंकों में खाते खुलवाने व खातों की जानकारी जगदलपुर स्थित ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग को देने की बात कबूली थी। दोनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिये 6 दिन की रिमाण्ड पर लिया है। अब पुलिस टीम दोनों युवकों को लेकर जगदलपुर छत्तीसगढ़ जाएगी। पुलिस ने बताया कि साहू नामक व्यक्ति उक्त युवकों से बैंकों की डिटेल रुपये देकर खरीदता था। साहू द्वारा किस प्रकार से ऑानलाइन फ्रॉड किया जाता था इसकी जानकारी उसके पकड़ाने के बाद ही मिल पायेगी।
पहले भी हो चुकी युवक से धोखाधड़ी : दो वर्ष पहले भी मोहन नगर में रहने वाले राहुल नामक युवक को इंदौर के युवक ने झांसे में लेकर उसके बैंक खाते का उपयोग ऑनलाइन फ्राड के लिये किया था। उस दौरान राहुल के खाते में आये लाखों रुपयों में से कुछ रुपयों की उसने कमीशन के चक्कर में हेराफेरी की तो इंदौर के युवकों ने उसका अपहरण कर मारपीट की थी जिस पर माधव नगर थाने में केस भी दर्ज किया गया था।