विवाहिता को ब्लेड मारने वाला बदमाश पुलिस गिरफ्त से दूर

पुलिस ने घर पर दी दबिश, नीलगंगा थाने में दर्ज हैं 8 से 10 केस
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में विवाहिता को ब्लेड मारने के मामले में आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से दूर है। आरोपी आदतन बदमाश है और उस पर नीलगंगा थाने में 8 से 10 प्रकरण दर्ज हैं। नानाखेड़ा पुलिस ने उसके घर दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला। जांच अधिकारी अनिल सिसौदिया ने बताया मामला 31 जुलाई का है।
कृष्णा परिसर कॉलोनी में रहने वाली आरती पति अभिषेक प्रजापत की एकतानगर में रहने वाले आकाश उर्फ गोलू वाल्मीकि से जान पहचान है। शादी से पहले वह उसी के घर के पास में रहती थी। दोनों के बीच बातचीत होती थी जिसके कारण संभवत: आकाश की पत्नी कुछ दिनों पहले घर छोडक़र चली गई। घटना वाले दिन भी आकाश और आरती के बीच बात हुई थी, जिसके बाद रात को आकाश उसके घर पहुंचा और कहा कि मेरी पत्नी तेरी वजह से भागी है, अब तू मेरे साथ रहेगी। इतना कहकर वह उसे ले जाने लगा। आरती ने विरोध किया तो परमेश्वरी गार्डन के पास आकाश ने मारपीट करते हुए आरती के दोनों गालों पर ब्लेड मार दी और भाग निकला। इसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया था जहां उसके गाल पर करीब 15 टांके आए हैं। हालांकि, उसे डिस्चार्ज भी कर दिया है।
विवाद की वजह स्पष्ट नहीं
जांच अधिकारी सिसौदिया ने बताया कि फिलहाल घटना के पीछे का कारण स्प्ष्ट नहीं है। आरती के बयान हुए हैं लेकिन वह इस मामले में ज्यादा कुछ कहना नहीं चाहती। ना ही कार्रवाई करने के पक्ष में है। आरती ने भी लव मैरिज की है। हालांकि, घटना के पीछे का कारण पता लगाने का प्रयास जारी है।
आदतन बदमाश है आरोपी
सिसौदिया ने बताया आरोपी आकाश आदतन बदमाश है। उस पर नीलगंगा थाने में 8 से 10 प्रकरण दर्ज है। थाने से उसका रिकॉर्ड मंगवाया है। उसे पकडऩे के लिए पुलिस टीम ने दो बाद घर पर दबिश दी लेकिन वह हाथ नहीं आया। उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।