ब्यूटी पार्लर के लिए निकली युवती वापस घर नहीं लौटी…
पिता की डांट से नाराज किशोरी सहेली के घर मिली
उज्जैन। प्रगतिनगर में रहने वाली युवती ब्यूटी पार्लर जाने का कहकर घर से निकली जो वापस नहीं लौटी वहीं बसंती विहार से लापता हुई किशोरी अपनी सहेली के घर पर मिली।
नानाखेड़ा पुलिस ने बताया प्रगतिनगर में रहने वाली वर्षा चौहान पिता किशन 24 वर्ष शुक्रवार शाम ब्यूटी पार्लर जाने का कहकर घर से निकली थी जो वापस घर नहीं लौटी।
परिजनों ने रिश्तेदारों व सहेलियों के यहां तलाश के बाद नानाखेड़ा थाने पहुंचकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। इधर बसंत विहार में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी पिता की डांट से क्षुब्ध होकर कहीं चली गई थी। परिजनों ने उसकी तलाश की तो वह सहेली के घर सकुशल मिल गई।