Advertisement

ड्राइवर ने तेजी से घुमाया एक्सीलेटर, दत्त अखाड़ा घाट पर शिप्रा में गिरा ई -रिक्शा

नहा रही महिलाओं ने नदी में कूदकर बचाई जान, ड्राइवर पकड़ाया

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। सुबह शिप्रा नदी के दत्त अखाड़ा घाट पर तेज रफ्तार ई रिक्शा ड्रायवर की लापरवाही से नदी में डूब गया जिससे यहां रही महिलाओं ने नदी में कूदकर अपनी जान बचाई। रामघाट चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी व आरक्षकों ने ई रिक्शा को नदी से निकाला और ड्रायवर को महाकाल थाने के सुपुर्द किया।

सुबह 10.15 बजे रामानुजकोट तरफ से ई रिक्शा का ड्रायवर सवारी लेकर रामघाट पहुंचा। उसने सवारी को नदी पर उतारा जिसके बाद वह दूसरी सवारी की तलाश में आगे बढ़ा उसी दौरान ड्रायवर का संतुलन बिगड़ा और ई रिक्शा तेज गति से दौड़ते हुए सीधे नदी में जा गिरा।

इस दौरान दत्त अखाड़ा घाट छोटी रपट के पास करीब आधा दर्जन महिलाएं सीढिय़ों पर बैठकर स्नान कर रही थीं। जैसे ही उन्होंने ई रिक्शा को अपनी ओर आते देखा नदी में छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। नदी में ई रिक्शा डूबने से पहले ड्रायवर नीतिन जाधव निवासी छोटी मायापुरी भी वाहन से नदी में कूद गया था। यहां ड्यूटी कर रहे होमगार्ड जवान और पुलिसकर्मी ने ई रिक्शा को लोगों की मदद से नदी से बाहर निकाला और ड्रायवर को महाकाल थाना पुलिस के सुपुर्द किया।

हो जाता बड़ा हादसा

शिप्रा के घाटों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है। घाट तक पहुंचने वाले मार्गों पर बैरिकेड्स भी लगाये गये हैं लेकिन इसका पालन नहीं किया जाता है। सुबह ई रिक्शा में सवारी नहीं बैठी थी यदि वाहन में सवारी बैठी होती अथवा घाट पर नहा रही महिलाएं नदी में नहीं कूदतीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Related Articles