बेटे के साथ रिपोर्ट लिखाने गए पिता को थाने में अटैक आया

उज्जैन। बुधवार रात नीलगंगा थाने में एक बुर्जुग को अटैक का गया। अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात को उनकी मौत हो गई। धन्नालाल की चाल निवासी रामकिशन पिता स्व. रोशनलाल सतवा उम्र ५५ वर्ष अपने बेटे हर्ष के साथ बुधवार रात को करीब साढ़े 11 बजे रिपोर्ट लिखाने गए नीलगंगा थाने गए थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उनके भाई के लडक़े आदित्य ने हर्ष पर पटाखे चलाकर उसे झुलसा दिया था और मारपीट भी की थी। इस बात की शिकायत करने वे थाने गए थे। पुलिस ने उन्हें कुछ देर बेंच पर बैठने का कहा। इसी दौरान उन्हें अटैक आ गया और वे थाने में ही अचेत होकर गिर गए। उन्हें चरक अस्पताल ले जाया गया जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
रुपए के विवाद में पीटा
उज्जैन। मोबाइल के रूपए में विवाद हो गया। हुकुम पिता बनेसिंह देवड़ा निवासी पंचकुआ शंकरपुर ने बताया कि वो हम्माली करता है। दो महीने पहले पत्नी शोभा ने उनके बेटे के दोस्त महेश कोहली से पांच हजार रुपए में मोबाइल लिया था। बुधवार को महेश अपने भाई दुर्गेश को लेकर घर आया और ८ हजार रुपए और मांगने लगा। इस बात पर हुए विवाद में दोनो भाइयों ने हुकुम को पीट दिया।










