इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड पर अब फिल्म बनेगी

इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस पर अब फिल्म बन रही है, जिसका नाम फिलहाल ‘हनीमून इन शिलॉन्ग’ रखा गया है। परिवार को उम्मीद है कि इस फिल्म के जरिए मेघालय की बिगड़ी छवि सुधरेगी। इस फिल्म को एस.पी. निंबावत डायरेक्ट करेंगे। मंगलवार, 29 जुलाई को वह इंदौर पहुंचे और राजा रघुवंशी के परिवार से मुलाकात की। परिवार ने भी इस फिल्म के लिए एस.पी. निंबावत को राइट्स दे दिए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मालूम हो कि एसपी निंबावत कई फिल्में बना चुके हैं, जिनमें ‘लौट आओ पापा’ और ‘कबड्डी’ जैसे नाम शामिल हैं। ‘पीटीआई’ के मुताबिक, एसपी निंबावत ने बताया कि ‘हनीमून इन शिलॉन्ग’ की 80% शूटिंग इंदौर में और 20% शूटिंग शिलॉन्ग में की जाएगी।एसपी निंबावत ने बताया कि मीडिया ने राजा रघुवंशी के मर्डर केस को इतनी प्रमुखता से कवर किया था कि यह हाइलाइट बन गया था।
बॉलीवुड में हर कोई इस केस के बारे में जानता है। उन्होंने तभी इस पर फिल्म बनाने का फैसला कर लिया था, पर राजा के परिवार की सहमति के बिना वह फिल्म नहीं बना सकते थे। तब वह राजा रघुवंशी के परिवार से मिले। उन्हें पूरी कहानी सुनाई और फिर परिवार राजी हुआ।
एसपी निंबावत ने बताया कि ‘हनीमून इन शिलॉन्ग’ में राजा राघुवंशी के बचपन से लेकर अबतक की पूरी कहानी दिखाई जाएगी। राजा का परिवार राजी है और उम्मीद कर रहा है कि इसके जरिए मेघालय की छवि सुधरेगी।