घने कोहरे में लिपटी नजर आई नए साल की पहली सुबह…

सुबह 10 बजे तक छाई रही धुंध, सुबह 6 बजे विजिबिलिटी 100 से घटकर 20 मीटर पर पहुंची…

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन. नए साल का आगाज शहर में कड़ाके की ठंड के साथ हुआ। घने कोहरे की चादर में लिपटी सुबह की वजह से विजिबिलिटी घटकर 20 मीटर रह गई। प्रात: 9 बजे तक तो यह हाल रहा कि वाहनचालकों को हेडलाइट चालू रखनी पड़ी। हालांकि धुंध सुबह 10 बजे तक छाई रही।

अमूमन शहर में कड़ाके की ठंड जनवरी में ही पड़ती है और नए साल ने इसे सही साबित कर दिया। रात के तापमान में कमी दर्ज की गई और मंगलवार के 13 डिग्री से घटकर बुधवार को 11.8 डिग्री पर पहुंच गया। सर्दी की वजह से लोगों के दिन की शुरुआत भी देरी से हुई। हालांकि वर्किंग डे होने से लोगों को समय पर तैयार होना पड़ा।

Related Articles