इस साल के टारगेट तय किए, पहले नंबर पर ड्रग्स पर कंट्रोल

रात्रि गश्त के बाद एसपी ने मातहतों के साथ ली मैराथन बैठक
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। बुधवार देर रात तक गश्त करने के बाद एसपी प्रदीप शर्मा ने गुरुवार को मातहतों के साथ मैराथन बैठक की। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस अफसरों के साथ उन्होंने नए साल के टारगेट तय किए। पहले नंबर पर ड्रग्स पर कंट्रोल करने का लक्ष्य रखा।
पुलिस कंट्रोल रूम सभागृह में मीटिंग सुबह से देर शाम तक चली। तीज-त्योहार के शहर उज्जैन में लॉ एंड ऑर्डर को कंट्रोल करने के साथ नए साल में सबसे बड़ा लक्ष्य ड्रग्स तस्करी रोकने का रखा। एसपी ने मातहतों से साफ कहा कि ड्रग्स संबंधी अपराध पर जीरो टालरेंस की नीति अपनाएं। अगर कोई भी शख्स नारकोटिक्स संबंधी अपराध करता है तो उसकी जगह हवालात में होनी चाहिए। इस मसले पर उन आरोपियों पर भी नजर रखें जो पहले पकड़े जा चुके हैं। इनकी निगरानी बढ़ाई जाए ताकि यह अपराध को अंजाम नहीं दे सकें।
संपत्ति संबंधी अपराध: एसपी ने दूसरा टारगेट संपत्ति संबंधी अपराधों को रोकने का रखा। हालांकि पिछले साल की तुलना में चोरी-नकबजनी में 30 और लूट जैसे अपराधों में ५० फीसदी की कमी आई है। इस बेस्ट प्रैक्टिस को आगे भी जारी रखने का फैसला किया गया। एसपी ने कहा अगर नियमित चैकिंग की जाती रही है तो अपराध और अपराधी नियंत्रित रहते हैं।
नवजीवन अभियान के लिए थपथपाई पीठ: जिले में नवजीवन अभियान (गुमशुदगी)में उज्जैन पुलिस ने प्रदेश में बेहतर काम किया है। पिछले साल 270अपराध दर्ज हुए हैं, इसकी तुलना में पुलिस ने २९१ से ज्यादा बालिका-किशोरी युवक और युवतियों को उनके घर वापस पहुंचाया। एसपी ने अफसरों से कहा कि यह मूवमेंट आगे भी ऐसे ही बना रहना चाहिए। इसके साथ ही नवजीवन में सामाजिक पुनर्वास की व्यवस्था करने पर जोर दिया। इनकी पढ़ाई, शादी और दोबारा कोई इनको परेशान नहीं करे , इस पर ध्यान देने का कहा।
सायबर क्राइम पर रोक: एसपी ने 2025में सायबर क्राइम नहीं होने पर अफसरों को शाबासी दी। उन्होंने कहा कि 2026 में भी ऐसे अपराध नहीं हो, इसलिए सायबर को लेकर जागरुकता फैलाएं।
स्कूली वाहनों की जांच: स्कूली वाहनों में बच्चे सुरक्षित सफर कर सकें, इसके लिए स्कूली बसों, ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा, मैजिक की नियमित जांच करने के निर्देश दिए गए। अफसरों ने बताया कि स्कूली वाहनों की फिटनेस की नियमित जांच की जा रही है। इसे सतत किया जाएगा।
यह भी निर्देश दिए
संवेदनशील क्षेत्रों की विशेष निगरानी की जाए।
महिला एवं बच्चों संबंधी अपराधों में त्वरित कार्रवाई करें।
वाहनों की चैकिंग नियमित की जाए।
टीम का काम अच्छा, और अच्छा करेंगे
उज्जैन टीम ने 2025 में अच्छा काम किया है। संपत्तिकर संबंधी मामलों में काफी कमी आई है। सायबर फ्रॉड का एक भी मामला 2025 में दर्ज नहीं हुआ। टीम को और बेहतर काम करने का कहा है। इस बार ड्रग्स कार्टल को खत्म करने पर पूरा जोर रहेगा।
– प्रदीप शर्मा, एसपी









