दिल्ली-पटना के बीच दौड़ेगी पहली वंदेभारत स्लीपर ट्रेन

10 से 15 फीसदी ज्यादा किराया होगा राजधानी एक्सप्रेस से
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नईदिल्ली, एजेंसी। देश की पहली सेमी हाई स्पीड वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दिल्ली से पटना के बीच चल सकती है। अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
नई श्रेणी की इस ट्रेन को उन्नत सुविधाओं के साथ प्रीमियम कैटरिंग और अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के लिए डिजाइन किया गया है। इन तमाम विशेषताओं के चलते वंदे भारत का किराया रेलवे की प्रीमियम ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस से 10 से 15 फीसदी अधिक हो सकता है। इस ट्रेन में डायनमिक फेयर लागू होगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन पूरा हो गया है और दिल्ली के शकूरबस्ती शेड (ट्रेन सेट डिपो) में पिछले हफ्ते ट्रेन पहुंच चुकी है। ट्रेन की विशेषताओं को लेकर अगले हफ्ते मीडिया को जानकारी देंगे। सूत्रों ने बताया कि वंदे भारत स्लीपर के किराए और रेलमार्ग को लेकर अंतिम फैसला नहीं हुआ है।