अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन। केन्द्रीय भैरवगढ़ जेल गबन कांड में गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ के बाद रिकवरी में जूटी हुई है। 5.5 करोड़ रुपये की प्रापर्टी, जेवर, वाहन आदि जब्त करने के बाद अब पूर्व अधीक्षक और प्रहरी द्वारा लोगों को दिये गये रुपए की रिकवरी का प्रयास कर रही है।
एसआईटी हेड एएसपी इंद्रजीत बाकलवार ने बताया कि पूर्व अधीक्षक उषा राज और पूर्व लेखा प्रभारी व मुख्य आरोपी रिपुदमन ने गबन के रुपयों से जहां सोना, चांदी, मकान खरीदे वहीं अनेक लोगों को नकद रुपये उधार भी बांटे थे। इसी के चलते शुक्रवार को नकद रुपये उधार लेने वालों से पुलिस ने 30 लाख रुपये जब्त किये हैं जबकि 40 लाख रुपये और मिलने की संभावना है।
फिर रिमांड पर लेंगे
उषा राज व रिपुदमन सहित 4 आरोपियों की रिमाण्ड अवधि आज समाप्त हो रही है। पुलिस द्वारा इन्हें कोर्ट में पेश किया जाना है। अफसरों का कहना है कि अभी पूछताछ बाकि है। उनसे और रिकवरी होने की संभावना है। कोर्ट में पेश कर रिमांड लेने के प्रयास किये जाएंगे।
बेटी से भी होगी पूछताछ
पुलिस ने बताया कि उषा राज द्वारा किये गये गबन की जानकारी उनकी बेटी पावली राज को भी थी। उससे भी पूछताछ की जाएगी। एएसपी का कहना है कि हम किसी व्यक्ति विशेष नहीं बल्कि मामले से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ और रिकवरी के प्रयास कर रहे हैं।