Advertisement

बच्ची को घोड़े की सवारी का ऑफर, तीन बत्ती पर युवक ने खिलाई मिठाई

चाकूबाजी की घटनाओं के बाद उज्जैन पुलिस ने रातभर की कॉम्बिंग गश्त

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

600 से अधिक जवान रहे साथ

हिस्ट्रीशीटरों की चैकिंग और फरार आरोपियों को दबोचा

Advertisement

उज्जैन। रील के लिए रियल में शहर में एक के बाद एक चाकूबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों में खौफ पैदा करने के लिए उज्जैन पुलिस के जवान-अफसर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात सडक़ों पर उतर गए। एसपी प्रदीप शर्मा ने खुद मैदान संभाला और घोड़े पर बैठकर गश्त की। एकाएक 600 जवानों-अफसरों के फील्ड में उतरने से बदमाशों में खलबली मच गई।

हिस्ट्रीशीटरों के घर पर दबिश दी गई, फरार वारंटियों को तलाशा गया, चौराहे पर रोक-रोककर वाहन चालकों की जांच की गई। नतीजा पुलिस रिकॉर्ड में फरार 10 बदमाश धर लिए गए। मजबूत जनसंपर्क ररखने वाले एसपी ने लोगों से बात की। टॉवरचौक पर एक बच्ची को घोड़े की सवारी का ऑफर दिया। एसपी को घोड़े पर देखकर लोग चौक गए और कप्तान का स्वागत मिठाई खिलाकर किया।

Advertisement

कॉम्बिंग गश्त के लिए रात 10 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर अफसर और जवान एकत्र हुए। यहां पुलिस के घोड़े तैयार थे। घोड़े की कसी जीन पर एसपी प्रदीप शर्मा और आरआई रंजीतसिंह सवार हुए। उनके साथ अफसरों और पुलिसकर्मियों का दल भी अपने वाहनों से निकला। कंट्रोलरूम से होते हुए एसपी टॉवरचौक पहुंचे, तब तक रात के १०.३० बज चुके थे। उन्होंने व्यापारियों से संवाद किया और समय पर दुकान बंद करने की समझाइश दी।

बच्ची ने कहा जयहिंद
टावरचौक पर एक बच्ची ने एसपी को जयङ्क्षहंद कहा तो एसपी ने भी बच्ची से संवाद किया और उसे घोड़े की सवारी का ऑफर दिया। दोनों के बीच अच्छी बात हुई। यहां से एसपी तीन बत्ती पहुंचे तो एक नागरिक उन्हें देखकर हतप्रभ रह गया। उसने उनकी तारीफ की, बाद में उसने श्रीगंगा से मिठाई लाकर एसपी का मुंह भी मीठा कराया।

माधवक्लब के सामने से होते हुए माधवनगर रेलवे स्टेशन पहुंचे और यात्रियों से संवाद किया। लौटते में उन्होंने धन्नालाल की चाल का रास्ता पकड़ा और फ्रीगंज ओवरब्रिज के पास पहुंचे। यह बंटी बन सेंटर पर लोगों की भीड़ थी। एसपी ने दुकानदारों को समयपालन की हिदायत दी और देवासगेट तक गए। लौटते में वह आईजी बंगले के सामने से होते हुए उद्यन मार्ग तक गए। इस बीच लोगों से बातचीत का सिलसिला भी चलता रहा। एसपी के साथ एएसपी, सीएसपी, एसडीओपी व थाना प्रभारियों ने रातभर निगरानी की।

क्या हुआ कॉम्बिंग गश्त में
अभियान के दौरान 280 वारंट तामिल किए गए, 290 गुंडा/हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की जांच की गई। 180 संपत्ति एवं आपराधिक आरोपियों पर भी कार्रवाई हुई। 10 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आम्र्स एक्ट के 6 और आबकारी एक्ट के 4 प्रकरण दर्ज किए गए।।

Related Articles