महाकाल दर्शन करने इंदौर से आए श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ी

आराम करने बैठे और हो गई मौत
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। महाकाल दर्शन करने आए इंदौर के श्रद्धालु की अचानक तबीयत बिगड़ी, वह आराम करने देवासगेट स्थित पुराने माधव कॉलेज के पास बैठे थे और वहीं बैठे-बैठे उनकी मौत हो गई। बुधवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
मृतक का नाम सुरेश पिता बाबूलाल वर्मा (60) निवासी नंदानगर, इंदौर है। वह सिलाई का काम करते थे। पुत्र शंकर ने बताया कि पिता मंगलवार दोपहर ट्रेन से महाकाल दर्शन करने के लिए अकेले उज्जैन आए थे। यहां अचानक तबीयत बिगड़ी तो वह आराम करने के लिए देवासगेट स्थित पुराने माधव कॉलेज के यहां बैठ गए और यहीं उनकी मौत हो गई।
काफी देर वह ऐसे ही पड़े रहे तो अन्य लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। शाम 4.30 बजे उनकी मौत की सूचना दी गई जिसके बाद वह उज्जैन आए। संभावना जताई जा रही है कि हार्टअटैक से उनकी मौत हुई। बुधवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मौत के सही कारणों का पता पीएम रिपोर्ट से ही चल पाएगा।
बैग था जो नहीं मिला: शंकर ने बताया पिता एक बैग लेकर आए थे लेकिन हमें अब तक बैग नहीं मिला। उसे कौन ले गया, इस संबंध में कोई जवाब नहीं दे रहा। परिवार में मां और तीन भाई-बहन है जिसमें से एक बहन ही शादी हो चुकी है।