सोनम के सामने हुआ पति राजा का मर्डर, चीखकर बोली थी मार दो इसे

इंदौर/शिलॉन्ग। इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या पत्नी सोनम के ही सामने की गई थी। मेघालय पुलिस का कहना है कि चार आरोपियों में से एक विशाल चौहान ने राजा के सिर पर पीछे से हमला किया था। उस दौरान सोनम भी वहां मौजूद थी। उसने आरोपियों से चीखकर कहा था- मार डालो इसे। एक और आरोपी आकाश राजपूत इस दौरान किराए की बाइक से निगरानी कर रहा था। आकाश बार-बार उस रूट पर ये देख रहा था कि वहां कोई आ तो नहीं रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

राजा को मारने से पहले उसकी किराए की बाइक भी छीनी गई थी। पुलिस ने सोनम-राजा की किराए से ली गई एक्टिवा और आकाश की बाइक का पता कर लिया है। मेघालय के गृह मंत्री प्रेस्टोन टेनसांग का कहना है कि राजा रघुवंशी मर्डर केस में पत्नी सोनम को मुख्य अभियुक्त बनाने की तैयारी है, क्योंकि राजा का फुल प्रूफ प्लान के साथ मर्डर किया गया है। मेघालय पुलिस के अफसरों का कहना है कि ट्रांजिट रिमांड पर लाने के दौरान सोनम से इन बिंदुओं पर डिटेल में पूछताछ होगी। इधर सोनम को लेकर शिलांग पुलिस गाजीपुर से रवाना हो गई है। फिलहाल वह पटना में है।

गुवाहाटी आई, फिर ट्रेन में सवार हुई यूपी में कहां-कहां रही
मेघालय के गृह मंत्री प्रेस्टोन टेनसांग ने बताया कि राजा की 23 मई को ही हत्या कर दी गई थी। पति की हत्या के बाद सोनम उसी शाम को शिलॉन्ग से गुवाहाटी के लिए रवाना हो गई थी। इसके बाद गुवाहाटी से ट्रेन में बैठकर वह यूपी की तरफ निकल गई। मेघालय पुलिस सोनम को यूपी के गाजीपुर से लेकर शिलांग के लिए रवाना हो गई है। गुवाहाटी से आगे वो कहां गई, किनके यहां रुकी? उसने हत्या की प्लानिंग कैसे की? इस बारे में पुलिस उससे पूछताछ करेगी।

गिरफ्तारी की खबर से टूटी सोनम
सोनम पति की हत्या के बाद उसकी जांच पर पूरी नजर रख रही थी। उसे ये भी मालूम था कि उसे मृत समझकर खाइयों में उसकी तलाश हो रही है। जब उसे पता चला कि उसके दोस्त राज कुशवाह को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है, इसके बाद सोनम को आभास हो गया, अब उसकी करतूतों का पर्दाफाश हो चुका है। सोनम के एक और दोस्त ने उसे फोन पर इस बात की जानकारी दी थी। इसके बाद ही उसने यूपी के ढाबे में पहुंचकर खुद को सरेंडर करने का प्लान बनाया।

सोनम का दोस्त राज शिलॉन्ग नहीं आया
सोनम और उसके दोस्त राज ने इतना फुल प्रूफ प्लान बनाया था कि किसी को शक न हो, इसलिए राज इस दौरान इंदौर में ही रहा। हालांकि, सोनम और राज के प्लान के मुताबिक विशाल, आकाश और आनंद तीनों शिलॉन्ग पहुंच गए थे। इन्हें भी ये ताकीद दी गई थी कि वे किसी भी हाल में उस जगह पर न ठहरें, जहां सोनम और राजा ठहरे हुए हैं। होम स्टे से सुबह 5.30 बजे चेक आउट करने का प्लान भी सोनम की साजिश का हिस्सा था।

Related Articles