उज्जैन। रविवार सुबह बैंक ऑफ इंडिया नागझिरी शाखा में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड की दमकलों ने आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर बैंक के अफसर भी मौके पर पहुंच गये थे। अब आग लगने के कारणों और नुकसान की जांच समिति द्वारा की जायेगी।
नागझिरी पुलिस ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया नागझिरी शाखा के मैनेजर अक्षय कुमार पिता खुशीराम उपाध्याय के आवेदन पर केस दर्ज किया गया है। मैनेजर अक्षय कुमार ने बताया कि सुबह 10.55 बजे ऑडिट कार्य करने के लिये बैंक पहुंचा था जहां धुआं निकलते देखा।
इसकी सूचना बैंक के पास बने आवासीय परिसर में रहने वाले अफसरों एवं फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की दमकलों ने आग पर काबू पाया सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अफसरों ने आग लगने के कारणों और नुकसान का आंकलन करने के लिये समिति का गठन किया है। समिति सदस्यों को बैंक की चाबी सौंप दी गई है। अब वही लोग बैंक में जाकर जांच करेंगे जिसके बाद ही बैंक में रखे कैश व अन्य सामान के नुकसान का पता चलेगा।