चाकू मारने वाला बदमाश धराया, पुलिस ने कान पकड़कर क्षेत्र में घुमाया

घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद, बदमाश पर पहले 22 प्रकरण दर्ज, जेल भेजा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शराब के लिए रुपए नहीं देने पर युवक को चाकू मारने वाले बदमाश को महाकाल पुलिस ने गिरफ्तार कर उसका क्षेत्र में जुलूस निकाल दिया। जिन लोगों के बीच बदमाश दादागिरी करता था, उन्हीं के सामने कान पकड़कर सिर झुकाए वह चलता रहा। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।
महाकाल पुलिस ने बताया कि २५ नवंबर को फरियादी शशांक पिता चंदनसिंह परिहार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि जब वह अपनी दुकान से कोर्ट मोहल्ला की ओर जा रहा था तब होटल घंटावाले के सामने धर्मेंद्र योगी ने उसे रोककर शराब पीने के लिए 200 रुपए मांगे थे। शशांक ने रुपए देने से मना किया तो बदमाश ने चाकू निकालकर उसकी जांघ पर वार दिया और भाग निकला। जाते-जाते उसने जान से मारने की धमकी भी दी। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। टीआई गगन बादल ने विशेष टीम गठित की जिसने बदमाश धर्मेंद्र योगी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी लेकिन वह लगातार जगह बदलता रहा जिससे बचता रहा। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाश धर्मेंद्र पिता प्रेमनारायण योगी उर्फ पप्पू निवासी कतिया बाखल को धरदबोचा। उसके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी जब्त किया।
कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक
जिस महाकाल क्षेत्र में बदमाश लोगों के बीच दहशत फैलाता था, वहीं पर जुलूस निकालकर पुलिस ने उसकी हेकड़ी निकाल दी। जुलूस में कान पकड़कर और सिर झुकाए वह पूरे समय उठक-बैठक लगाता रहा। कई दर्शनार्थियों ने इस दृश्य को अपने मोबाइल में कैद किया।
आदतन अपराधी है योगी
टीआई गगन बादल ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र योगी आदतन बदमाश है और उसके खिलाफ महाकाल थाने में पहले से २२ प्रकरण दर्ज हैं। गुरुवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।









