रामघाट पर युवक-युवती ने टकराए जाम से जाम, फिर एकाएक पहुंच गई पुलिस
कदमों पर खड़ी नहीं हो पा रही थी युवती, अन्य महिला श्रद्धालुओं ने उठाया, मेडिकल में अल्कोहल की पुष्टि
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। रामघाट पर मंगलवार को इंदौर के युवक-युवती ने जमकर जाम से जाम टकराए। नशा उन पर इस कदर हावी हो गया कि युवती अपने पैरों पर ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही थी। वहां मौजूद अन्य श्रद्धालुओं ने दोनों का वीडियो बनाया और महाकाल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों का मेडिकल करवाया जिसमें अल्कोहल की पुष्टि होने पर आबकारी का प्रकरण बनाया गया।
दरअसल, इंदौर के नंदानगर का रहने वाला योगेश पिता ओमप्रकाश बिठोदे अपनी खंडवा की रहने वाली दोस्त के साथ उज्जैन आया था। दोपहर 2:30 बजे दोनों रामघाट पहुंचे और पहले शिप्रा में डुबकी लगाई और फिर सीढ़ियों पर बैठकर ही जाम छलकाने लगे। देखते ही देखते दोनों ने पूरी बोतल खाली कर दी।
दिनदहाड़े दोनों को शराब पीता देख वहां मौजूद अन्य श्रद्धालु भी आश्चर्यचकित रह गए। उन्होंने वीडियो बनाए और महाकाल पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। इस दौरान युवती नशे के कारण ठीक से पैरों पर खड़ी भी नहीं हो पा रही थी जिसे अन्य महिला श्रद्धालुओं ने सहारा देकर खड़ा लिया। इसके बाद पुलिस उनका मेडिकल करवाने के लिए चरक अस्पताल ले गई।
युवती बोली- औकात में रहोसूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो नशे में युवती ने कहा कि शराब की बोतल और ग्लास मेरे नहीं हैं। उसने अपना बैग खोलकर भी दिखाया। पूछताछ के दौरान युवती ने पुलिसकर्मियों से कहा कि औकात में रहो, पुलिसवाले हो तो क्या, मुझे भी सब पता है।
युवक पेट्रोल पंप कर्मचारी, युवती नर्स
महाकाल थाने के एएसआई अशोक गुप्ता ने बताया कि योगेश बिठोदे पेट्रोल पंप पर काम करता है और उसके साथ आई युवती नर्स है। चरक अस्पताल में दोनों का मेडिकल करवाया जिसमें अल्कोहल की पुष्टि के बाद सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के मामले में आबकारी का प्रकरण बनाकर उन्हें छोड़ दिया गया।
… इसलिए शराबबंदी जरूरी
दरअसल, एक ही दिन में शराब पीने के दो अलग-अलग मामले सामने आने से पता चलता है कि शराबबंदी क्यों जरूरी है। मप्र सरकार ने जो निर्णय लिया है वह इसलिए बेहद अहम है ताकि बाहर से आने वाले के अलावा कोई और शराबी इस तरह की हरकत कर अपनी जान को जोखिम में ना डाले जिससे शहर की प्रतिष्ठा भी धूमिल ना हो।
View this post on Instagram