बोवनी की बात पर मारपीट और ट्रैक्टर को चंबल में डुबोने वाले गिरफ्तार, जेल भेजा

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम अमलावदा बीका में खेत बोने की बात पर महिला, उसकी बेटियों और देवर के साथ मारपीट कर उनके ट्रैक्टर को चंबल नदी में डुबाने वाले सभी सातों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी को कोर्ट में पेश किया जहां से एक आरोपी को छोड़कर शेष को जेल भेज दिया गया।
ग्राम अमलावदा बीका में रहने वाली 35 वर्षीय गोकुल कुंवर पति स्व. सौदानसिंह सिसौदिया का गांव में ही खेत है। 8 नवंबर को खेत बोने की बात को लेकर गांव में ही रहने वाले उनके परिवार के लोग जालम पिता प्रहलाद सिंह निवासी अमलावदा बीका, सुमेर पिता प्रहलाद सिंह, योगेंद्र पिता जालम सिंह, हीरा पिता उमराव सिंह, धर्मेंद्र पिता हीरा सिंह, राजपाल पिता हीरा सिंह, नेपाल पिता मेहरबान सिंह सभी निवासी सदर ने गोकुल कुंवर, उसकी बड़ी बेटी शीला कुंवर, छोटी बेटी लक्ष्मी कुंवर और देवर तूफान सिंह के साथ गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट की थी। आरोपियों ने खेत पर बोवनी के लिए लाए टै्रक्टर को भी चंबल नदी में डूबा दिया था जिससे ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया था। मामले में फरियादिया गोकुल कुंवर ने इंगोरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को नदी से निकाला और आरोपियों की तलाश शुरू की। बुधवार को पुलिस ने सभी आरोपियों को अमलावदा बीका से गिरफ्तार कर टप्पा कोर्ट इंगोरिया में पेश किया जहां से 60 साल से ज्यादा उम्र होने के चलते मानवीय आधार पर हीरा सिंह को जमानत दी गई, जबकि शेष को जेल भेज दिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अवैध लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। वन विभाग की टीम ने बुधवार शाम को मक्सी-देवास बायपास मार्ग पर लालपुर के समीप घेराबंदी कर अवैध लकड़ी से भरा एक ट्रक जब्त किया है। एसडीओ विक्रम सिंह, वन परिक्षेत्र अधिकारी जीवनसिंह पोलाया, डिप्टी रेंजर अनिल सेन और रजनी चौहान की टीम ने आयशर ट्रक (09 जीएफ 4671) को लालपुर मार्ग से पकड़ा है। इस दौरान ड्राइवर ने गाड़ी भगाने का प्रयास भी किया।
55 हजार की लकड़ी जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार
वन विभाग ने ट्रक और उसमें भरी लकड़ी को जब्त कर लिया है। जब्त की गई लकड़ी की कीमत 55 हजार रुपये बताई जा रही है। ड्राइवर मनोहरलाल (40), निवासी पंथपिपलई के खिलाफ वन अधिनियम की धारा 41 के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी इस लकड़ी को इंदौर लेकर जा रहा था।
ट्रांसपोर्ट दफ्तर से 5 टन पॉलीथिन जब्त
उज्जैन। शहर में अमानक पॉलीथिन का मिलना जारी है। इसी कड़ी में नगरनिगम के अफसरों ने दूधतलाई स्थित परफेक्ट रोडलाइंस ट्रांसपोर्ट से प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की। 16 कट्टों में भरी पॉलीथिन का वजन करीब 5 टन है। इसमें से 10 कट्टे कृष्णा, 3 कट्टे राहुल और 3 कट्टे कुंज के नाम से हैं। जब्त पॉलीथिन को ग्रांड होटल परिसर में रखवा गया है।









