Friday, September 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारजिस शहर में हुई शादी वहीं बनेगा मैरिज सर्टिफिकेट

जिस शहर में हुई शादी वहीं बनेगा मैरिज सर्टिफिकेट

मैरिज सर्टिफिकेट बनवाना है तो यह जानना जरूरी

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन।विवाह प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्तावेज है जो कानूनी रूप से शादी को मान्यता देता है। इससे सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के साथ ही कई अन्य दस्तावेजों को बनवाने में भी जरूरी होता है। इसके चलते अब नगर निगम अफसरों को भी सब रजिस्टार का दर्जा देकर प्रमाण पत्र जारी करने का अधिकार दे दिया है। खास बात यह है कि यदि आपने किसी दूसरे शहर में शादी या फिर डेस्टिनेशन वेडिंग की है तो शादी समारोह जिस शहर में हुआ है विवाह प्रमाण पत्र भी उसी शहर में बनेगा।

दरअसल, भारत में शादी-ब्याह इतने शानदार तरीके से होता है कि परिवार वाले इसे भव्य और मजेदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। शादी के दौरान इससे जुड़े कई फंक्शन भी होते हैं जिसका अपना ही मजा है, लेकिन सभी समारोहों और धूमधाम के अलावा, शादी के बारे में कुछ चीजें हैं जिन्हें गंभीरता से लिया जाना चाहिए। उन चीजों में से एक है मैरिज रजिस्ट्रेशन। इस प्रक्रिया से न केवल रिश्ते को कानूनी मान्यता मिल जाती है, बल्कि अगर चीजें गड़बड़ हो जाती हैं, तो यह पत्नी और पति दोनों के लिए चीजें आसान हो जाती है।

तलाक के मामले में, कानूनी रूप से रजिस्टर्ड शादी अलग होने की प्रक्रिया को आसान बना देती है। और अगर पति या पत्नी की मृत्यु हो जाती है, तो कानूनी रूप से रजिस्टर्ड शादी जीवित पति या पत्नी के लिए जीवन को सरल बनाता है। यदि किसी को साथी की मृत्यु पर जीवन बीमा का दावा करना है, तो जीवित पार्टनर को विवाह प्रमाण पत्र पेश करना होगा। यहां मैरिज रजिस्ट्रेशन के बारे में कुछ बातें बताई गई हैं जिनके बारे में जानना बहुत जरूरी है।

मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज

विवाह प्रमाण पत्र बनवाने के लिए शादी का आमंत्रण कार्ड,

वर वधु की पासपोर्ट फोटो,

शादी के समय की फोटो,

वर-वधु का आधार कार्ड,

जन्म दिनांक के लिए 5वीं, 8वीं व 10 वीं की मार्कशीट,

निवास प्रमाण-पत्र, दो गवाहों के साथ उनका पता और पहचान-पत्र

इसके अलावा वर-वधु के द्वारा बनाया गया एफिडेविट, शादी हॉल की रसीद, जाति प्रमाण पत्र की जरूरत होती है तो वह भी, घोषणा पत्र (वर वधु), घोषणा पत्र (वर/वधु के पिता माता), 240 रुपये की रसीद, पूर्व पति की मृत्यु होने पर पूर्व पति का मृत्यु प्रमाण पत्र पूर्व पत्नी की मृत्यु होने पर पूर्व पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र, पत्नी के तलाकशुदा होने पर न्यायालय की डिक्री, वर के माता-पिता में से किसी एक का आना अनिवार्य है वधु के माता-पिता में से किसी एक का आना अनिवार्य, वर-वधु दोनों के माता-पिता के आधार कार्ड की कॉपी ओरिजिनल भी लाएं, वर एवं वधू का विवाह करवाने वाले पंडित जी का कोई भी प्रमाण पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी, आधार कार्ड या पैन कार्ड, वर-वधु का सहमति एवं जॉइंट 50 रुपए के स्टाम्प पर नोटरी, एक महीने बाद यदि पंजीयन करवाते हैं तो उसका एक विलंब शपथ पत्र लगेगा।

आवेदन करने का तरीका और शुल्क

विवाह प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन के साथ ही आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। ऑफलाइन के लिए आपको नगर निगम मुख्यालय में आवेदन करना होगा।

जहां खिड़की नंबर एक से पांच रुपए का आवेदन फॉर्म लेकर उसके साथ जरूरी दस्तावेज संलग्न करना होंगे। इसके अलावा 240 रुपए की रसीद भी कटानी पड़ेंगी, वहीं ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। नगर निगम उज्जैन ने लोगों की सुविधा के लिए http//nagarnigamujjain.org वेबसाइट बना रखी है। जिस पर पूरी जानकारी मौजूद है।

इसलिए आवश्यक है विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्र

बाल विवाह रोकने के साथ ही महिलाओं के अधिकारों को सुरक्षित किया जा रहा है।

वर-वधु का तलाक होता है तो विवाह प्रमाण पत्र के अनुसार महिला को मासिक भत्ते का लाभ मिल सकता है।

मैरिज सर्टिफिकेट है तो बैंक में जॉइंट खाता आसानी से खुलवाया जा सकता है। जीवन बीमा एवं मकान एवं जमीन खरीदने में भी ये मैरिज सर्टिफिकेट महत्वपूर्ण साबित होता है।

शादी के बाद यदि वधू दस्तावेजों में नाम बदलवाना चाहती है तो उसे आसानी होगी।

पति की मृत्यु हो जाने की स्थिति में सारे अधिकार पत्नी को प्राप्त हो सकते हैं।

विदेश यात्रा पर जाने के लिए पासपोर्ट में ये दस्तावेज काफी महत्वपूर्ण हो जाता है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर