Advertisement

अध्यक्ष-सचिव कठघरे में, चिट्ठी से मांगा 25 लाख रुपए का हिसाब

खंडेलवाल समाज में जमीन खरीदी करने का मामला गरमाया

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। शहर की रसूखदार सामाजिक संस्था खंडेलवाल वैश्य पंचायत के लिए खरीदी गई दो बीघा जमीन ने अध्यक्ष और सचिव को कठघरे में खड़ा कर दिया है। आरोप है कि कार्यकारिणी की बगैर मंजूरी के बिना भूमि खरीदी की गई। इतना ही नहीं इसके एवज में 25 लाख रुपए का भुगतान भी कर दिया गया। इसमें से भी 20 लाख की राशि दो चेक के माध्यम से चुकाई गई और इन चेकों पर कोषाध्यक्ष के हस्ताक्षर भी नहीं थे। जमीनी खरीदी पर सवाल उठाते हुए अध्यक्ष एवं सचिव को पत्र लिखकर उनसे जवाब मांगा गया है।

खंडेलवाल वैश्य पंचायत का खजूरवाली मस्जिद के पास अपना भवन है। यह भवन समाज काम के लिए छोटा पड़ता है। इसे देखते हुए जमीन तलाशी जा रही थी। सूत्रों के मुताबिक मौजूदा अध्यक्ष गोविंद खंडेलवाल और सचिव अनिल सांवरिया ने बडऩगर रोड पर दंडी स्वामी आश्रम के सामने दो बीघा जमीन खरीदी करने के लिए किसान से एग्रीमेंट किया था। जून में किए गए इस एग्रीमेंट की जानकारी कार्यकारिणी को जुलाई में दी गई।

Advertisement

क्या है पत्र में

पंचायत ने जो जमीन खरीदी है, उसमें क्या पूरी कार्यकारिणी की सहमति है या नहीं।

Advertisement

जमीन खरीदी के लिए 25 लाख रुपए की राशि का भुगतान किया गया, लेकिन इसके लिए जारी किए गए चेक पर कोषाध्यक्ष के हस्ताक्षर नहीं हैं।

संविधान के मुताबिक बगैर कोषाध्यक्ष के रुपया निकालने की पात्रता नहीं है और यह संस्था के संविधान की धारा 25 (2) और 25 (3) का उल्लंघन है।

जमीन खरीदी का एग्रीमेंट 15 सितंबर 2024 को समाप्त हो चुका है। अगर लिखित में यह एग्रीमेंट बढ़ गया है तो उसकी जानकारी समाजबंधुओं को देने का कष्ट करें।

यदि जमीन की रजिस्ट्री हो चुकी है तो सभी समाजबंधु बधाई के पात्र है ।

अगर जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है और एग्रीमेंट भी नहीं बढ़ रहा है तो 7 दिन में कोष में रुपया जमा कराने का कष्ट करें।

15 सितंबर तक लैप्स होना था एग्रीमेंट

एग्रीमेंट के मुताबिक 15 सितंबर 2024 तक पूरी राशि का भुगतान कर जमीन की रजिस्ट्री करानी थी। इसके लिए किसान को 5 लाख रुपए नगद और 10-10 लाख रुपए के दो चेक दिए गए थे। 15 सितंबर तक राशि का भुगतान नहीं होने पर एग्रीमेंट लैप्स होने का करार था। तय तारीख बीत जाने के बाद अब तक जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी समाजजन को नहीं दी गई है। ऐसे में समाजजन ने पत्र लिखकर अध्यक्ष एवं सचिव से हिसाब मांगा है।

सवालों में क्यों खरीदी

खरीदी गई जमीन सिंहस्थ मेला क्षेत्र में आती है। इस जमीन का व्यवसायिक उपयोग नहीं किया जा सकता।

जमीन शहर से चार किमी दूर है और सामाजिक कार्यक्रम के लिए फिलहाल अनुपयोगी है।

किसने क्या कहा

इस संबंध में बैठकर बात करते हैं। अभी मैं मंडी में व्यस्त हूं। आकर मिलता हूं। –गोविंद खंडेलवाल, अध्यक्ष खंडेलवाल वैश्य पंचायत

इस संबंध में अध्यक्ष ही आपको कुछ बता पाएंगे। -अनिल सांवरिया, सचिव, खंडेलवाल वैश्य पंचायत

संस्था में अध्यक्ष सबसे ऊपर हैं। आप उनसे ही बात कीजिए। -गुलशन नाटानी, कोषाध्यक्ष

अक्षरविश्व ने खंडेलवाल समाज के सभी जिम्मेदारों का पक्ष रखने की कोशिश की है। अध्यक्ष का पक्ष जब भी आएगा, तब वह भी आपको बताया जाएगा।

Related Articles