नाबालिग को पता था चाबी रोशनदान में रखी है, उसी ने साथियों के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम

उज्जैन। महिदपुर में अपने ही रिश्तेदार के घर चोरी करने वाले नाबालिग और उसके तीन साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर 3.75 लाख रुपए के आभूषण जब्त किए हैं। नाबालिग फरियादी का रिश्तेदार है और उसे पता था कि घर की चाबी कहां रखी रहती है। महिदपुर पुलिस ने चारों को कोर्ट में पेश किया जहां से नाबालिग को बाल संप्रेक्षणगृह और शेष को जेल भेज दिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस ने बताया 1 अक्टूबर को ग्राम बलोदा में रहने वाले फरियादी ईश्वर पिता दिनेश राठौर (26) ने महिदपुर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने बताया था कि वारदात के दौरान वह परिवार सहित झारड़ा क्षेत्र में रहने वाले मामा के यहां गया था। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर टीम बनाई जिसने मुखबिर से मिली सूचना और तकनीकी सबूतों के आधार पर 48 घंटे के अंदर नाबालिग सहित पास में सैलून दुकान संचालित करने वाले रवि पिता सजन सिंह सेन (23) और उसके साथी विनोद पिता शंकरलाल गोयल (25), प्रेमसिंह पिता बापूसिंह आंजना (32) तीनों निवासी ग्राम शेरपुर को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पूछताछ में चारों ने वारदात करना स्वीकार किया।चोरी के बाद सभी ने अपना-अपना हिस्सा बांट लिया था। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 3.75लाख रुपए के आभूषण बरामद किए हैं।
किस से क्या मिला: आरोपी रवि से 3 लाख रुपए का 150 ग्राम वजनी सोने का टड्डा, 20 हजार रुपए के बच्चों के कान के झुमके, चांदी जैसी धातु की चैन जिसकी कीमत 5 हजार रुपए है। इसके अलावा आरोपी प्रेमसिंह से 30 हजार रुपए की 250 ग्राम चांदी की पायजेब और आरोपी विनोद से 20 हजार रुपए कीमत का 180 ग्राम वजनी चांदी का कंदोरा जब्त किया। इस तरह कुल 3.75लाख रुपए का मश्रुका जब्त किया गया।