बहन की इंस्टाग्राम आईडी बनाकर फोटो लगाया, परिवार को बदनाम कर रहा बदमाश

तंग होकर बड़ी बहन ने लगा दी थी जीरो पॉइंट ब्रिज से छलांग
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मां बोली…थाने में की शिकायत, पुलिस ने नहीं की सुनवाई
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। किशोरी की इंस्टाग्राम पर एक युवक ने फर्जी आईडी बनाई और उसका फोटो लगाकर परिवार को बदनाम करना शुरू किया। इसकी जानकारी किशोरी और उसके परिजनों को लगी तो उन्होंने थाने में युवक की शिकायत की पुलिस ने इसकी सुनवाई नहीं की। मंगलवार रात किशोरी की बड़ी बहन ने जीरोपाइंट ब्रिज से रेल पटरियों पर कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने उसे चरक अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार जारी है।
अतिरिक्त विश्वबैंक कालोनी में रहने वाली 18 वर्षीय पायल पिता तुलसीराम 12 वीं कक्षा की छात्रा है। उसने बीती रात जीरोपाइंट ब्रिज से रेलवे पटरी पर कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था। माधव नगर पुलिस ने उसे चरक अस्पताल में भर्ती कराया और जीआरपी को सूचना दी। उसकी मां लता कुशवाह ने बताया कि पायल शाम 6 बजे बापू नगर में कोचिंग जाने का कहकर पैदल घर से निकली थी। रात 8 बजे पुलिस ने घटना की सूचना दी तो हम लोग अस्पताल पहुंचे।
देवास का युवक कर रहा था परेशान
लता कुशवाह ने बताया कि उनकी छोटी बेटी कशिश की इंस्टाग्राम पर रोहित राव निवासी बामनखेड़ी देवास ने आईडी बनाई और उसका फोटो भी लगा दिया। अब रोहित आईडी से अभद्र मैसेज कर रहा है और रिश्तेदार व परिवार में बदनाम कर रहा है। उसे आईडी डिलीट करने को कहा लेकिन वह नहीं माना। वह मेरी छोटी बेटी से शादी करना चाहता है।
पुलिस मदद करती तो नहीं होती घटना
पायल की मां ने चिमनगंज थाना पुलिस पर आरोप लगाया कि रोहित द्वारा इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाने, बेटी की फोटो लगाकर बदनाम करने की शिकायत थाने में की थी लेकिन पुलिस ने न तो सुनवाई की और न ही कोई मदद। लता कुशवाह ने कहा कि मैं स्वयं जहर खाने वाली थी, उसके पहले बड़ी बेटी ने आत्महत्या की कोशिश कर ली।
पुलिस ने कहा…कोई शिकायत नहीं की
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि लता कुशवाह की छोटी बेटी देवास के युवक के साथ चार माह पहले भागी थी। उसके अपहरण की रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई थी। पुलिस उसे तलाश कर रही थी। इस बीच लता कुशवाह अपनी बेटी को देवास से तलाश कर वापस घर ले आई थी। रोहित राव द्वारा इंस्टाग्राम पर आईडी बनाने की कोई शिकायत लेकर महिला थाने नहीं आई।