बदमाश ने दो युवकों को चाकू मारे

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के पत्ती बाजार में एक बदमाश ने दो युवकों को चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि इकरार शेख पिता अब्दुल हकीम निवासी सम्राट नगर आगर नाका और अरबाज पिता रफिक मेव निवासी पत्ती बाजार पर अनस उर्फ रईस पिता गार्डबाबू निवासी हाथी का टेकरा ने चाकू मारकर घायल किया। पुलिस के अनुसार उक्त लोगों के बीच घूरकर देखने की बात को लेकर विवाद हुआ था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
लाखों की चोरी के मामले में नौकरों से पूछताछ

उज्जैन। दो दिनों पूर्व घासमंंडी स्थित सरकारी आवास में रहने वाले माधव नगर अस्पताल के कर्मचारी के घर अज्ञात बदमाशों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं से पूछताछ शुरू की है। रामसिया तिवारी पिता यज्ञ्क्रारायण तिवारी निवासी घासमंडी चौराहा माधव नगर अस्पताल में कर्मचारी है।
वह 3 मार्च को अपनी पत्नी व बेटी के साथ इंदौर में खरीदी करने गया था उसी दौरान दिन में अज्ञात बदमाश ने घर का नकूचा तोड़कर सोने के जेवर और 10 लाख रुपये नगद चोरी कर लिये थे। रामसिया वापस घर लौटा तो चोरी की जानकारी लगी जिसकी सूचना माधव नगर पुलिस को दी थी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रामसिया के घर तीन महिलाएं अलग-अलग काम के लिये आती थीं। शंका के चलते उक्त महिलाओं से पूछताछ की जा रही है।









