बदमाशों ने छात्र पर पहले जलती सिगरेट फेंकी, फिर चाकू मारे

पाइंट पर बहनों के साथ चाय पीकर लौट रहा था घर
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। शहर में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात तीन बदमाशों ने एक युवक पर जलती सिगरेट फेंकी। विरोध करने पर चाकू मारकर घायल कर दिया।

ऋषिनगर निवासी 20 वर्षीय महेंद्र सिंह सोलंकी पिता मेहरबान सिंह प्रायवेट कॉलेज में बी फार्मा का छात्र है। वह सोमवार रात करीब 9.30 बजे ऋषिनगर पाइंट पर बहनों के साथ चाय पीने गया था। लौटते समय उस पर बाइक सवार बदमाशों ने जलती सिगरेट फेंक दी।
उसने विरोध किया तो बदमाश बाइक लौटाकर आए और महेंद्र से गाली-गलौज करते हुए चाकू मारकर घायल कर दिया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। उसके भाई डॉ. अर्जुनसिंह ने बताया कि बाइक पर तीन अज्ञात युवक सवार थे। उनके खिलाफ माधवनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज देखकर बदमाशों की तलाश करेंगे।









