आरक्षक को गाली देकर भाग रहे बदमाश पकड़ाए

By AV NEWS

3 पुलिसकर्मियों के लाइन अटैच की अफवाह

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। वाहन चैकिंग में लगे पुलिस आरक्षक ने तीन पहिया सवार युवकों को रोकने की कोशिश की तो वे उसे गाली देकर भागने लगे। आगे खड़े पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और सड़क पर ही अच्छे से सबक सिखाया। थाने में पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने की चर्चा रही। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने इस बात से इंकार किया है।

एसपी शर्मा द्वारा सड़क पर बैरिकेड्स लगाकर गंभीरता से वाहन चैकिंग करने, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई कर मेडिकल कराने के निर्देश दिए हैं। इसी के चलते नीलगंगा थाने के पुलिसकर्मी इंदौर रोड दो तालाब पर वाहन चैकिंग कर रहे थे। आरक्षक धरम ने एक बाइक पर बैठकर जा रहे तीन युवकों को रुकने का इशारा किया। युवक नहीं रुके और आरक्षक को गाली देकर वाहन तेजगति से भगाने लगे।

बैरिकेड्स के दूसरी ओर खड़े प्रधान आरक्षक राहुल कुशवाह और मंगल टेगौर ने उन्हें रोक लिया और वाहन के कागज मांगे। इस पर बाइक सवार युवक विवाद करने लगे। पुलिसकर्मी ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो तीनों ने कुछ नेताओं को फोन लगाए और गाली-गलौज पर उतर आए।

यह देख पुलिस ने तीनों को सड़क पर ही सबक सिखाया और कार्रवाई की। नीलगंगा थाने में राहुल कुशवाह, मंगल टेगौर और धरम को एसपी द्वारा लाइन हाजिर किए जाने की चर्चा रही, जबकि एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है और न ही किसी को लाइन हाजिर किया गया है।

Share This Article