Advertisement

विधायक ने कहा, रोटरी बनने से बंद हो जाएगा मेरा रास्ता, कलेक्टर बताएं ‘राह’

कोठी पैलेस से देवास रोड सर्किट हाउस तक फोरलेन का मामला

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। कोठी पैलेस से देवास रोड तक नगर निगम द्वारा रोड को फोरलेन किया जा चुका है और प्रशासनिक संकुल के सामने से विक्रमनगर तक फोरलेन रोड बनाई जा रही है। दोनों के जंक्शन पर रोटरी बनाने की योजना अधर में अटकी हुई है। वजह है इस जगह विधायक का बंगला और इससे बंगले का रास्ता बंद हो रहा। विधायक चिंतामणि मालवीय ने कहा रास्ता बंद हो रहा है तो कलेक्टर ही कोई राह निकलेंगे।

दरअसल, आलोट विधायक डॉ. मालवीय विक्रम विश्वविद्यालय परिसर स्थित इस बंगले में तभी से रह रहे जब वे सांसद बने थे। विधायक का कहना है कि वे दूसरे बंगले में शिफ्ट नहीं होंगे और यहीं रहेंगे। निगम अधिकारियों से भी उन्होंने दो टूक कह दिया है कि जब तक कलेक्टर इस समस्या का हल नहीं निकालेंगे तब तक फोरलेन का अन्य काम पूरा कर लें। विधायक मालवीय ने अक्षरविश्व से चर्चा में कहा दरअसल फोरलेन और उसकी रोटरी बनने से उनके आवास का रास्ता बाधित हो रहा है। इस मामले में वे कलेक्टर से सीधी बात करेंगे। विधायक का कहना है कि वे अकेले ही विश्वविद्यालय के बंगले में नहीं रह रहे। अन्य अधिकारी भी विश्वविद्यालय के बंगले में रह रहे हैं।

Advertisement

अफसर रिटायर हो गए पर बंगला खाली नहीं कर रहे…
विक्रम विश्वविद्यालय के बंगलों की कहानी अजब गजब है। विश्वविद्यालय रेस्ट हाउस के पास एक बंगला विक्रमादित्य शोधपीठ के अधिकारी को आवंटित किया गया, लेकिन जब वे वहां पहुंचे तो बंगले की कहानी सुन दंग रह गए। दरअसल, यह बंगला एक पुलिस वाले को आवंटित किया गया था। ट्रांसफर होने पर उन्होंने बाले बाले ही किसी अन्य को दे दिया। इस तरह उस पर कब्जा होता रहा और अंत में जिसने कब्जा जमाया वे रिटायर हो गए पर कब्जा बरकरार है।

Advertisement

Related Articles