Monday, September 25, 2023
Homeउज्जैन समाचारपरीक्षा परिणाम से पहले बढ़ाया जा रहा है बच्चों का मनोबल…

परीक्षा परिणाम से पहले बढ़ाया जा रहा है बच्चों का मनोबल…

माशिमं हेल्पलाइन पर उज्जैन के विद्यार्थी भी कर रहे हैं कॉल

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन। हर साल बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा के दौरान परीक्षा में असफल होने पर कई विद्यार्थी घातक कदम उठाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लेते है। ऐसे मामलों को रोकने और रिजल्ट से पहले बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हेल्पलाइन शुरू की है। इसमें प्रदेश के अन्य जिलों के बच्चों के अलावा उज्जैन के बच्चे भी कॉल कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 22 से 25 मई के बीच घोषित होने वाला है। परिणाम को लेकर माशिमं की हेल्पलाइन में फोन की संख्या दोगुनी हो गई है। अभी रोज करीब 400 से 500 फोन आ रहे हैं।

उज्जैन से भी रोजाना 50 से अधिक विद्यार्थी हेल्पलाइन पर कॉल कर रिजल्ट की फाइनल तारीख पूछ रहे है। अधिकारियों के मुताबिक पूरे प्रदेश से अब तक 50 हजार काल आ चुके हैं। 90 फीसद विद्यार्थी एक ही सवाल कर रहे हैं, कि रिजल्ट कब आएगा। जबकि अधिकतर विद्यार्थियों पूछ रहे है कि अगर फेल हो गए तो फिर से परीक्षा देनी होगी। परिणाम खराब हो गया तो वे कैसे सामना करेंगे। काउंसलर बच्चों के साथ अभिभावकों को भी सलाह रहे है कि जैसा परिणाम आए उसे स्वीकार करें।

यह सलाह दे रहे काउंसलर

  • अभिभावक बच्चों का अंकों से आकलन न करें।
  • कम अंक आने पर उनकी तुलना दूसरे बच्चों के साथ न करें।
  • अभिभावक बच्चों पर अच्छे अंक के लिए दबाव ना डालें।
  • जैसा भी परिणाम आए, विद्यार्थी स्वीकार करें।
  • कभी भी निराश न हो, दोगुने उत्साह से जुट जाएं।

इनका कहना है
जीवन में सफलता और असफलता का आना-जाना लगा रहता है। आज असफल हुए है तो कल सफल भी होंगे। अभिभावक और विद्यार्थी याद रखे कि केवल अंकों से काबिलियत नहीं आंकी जा सकती। इसलिए उनका फोकस अंक की बजाए जीवन के लक्ष्य पर होना चाहिए। रिजल्ट को लेकर हेल्पलाइन पर उज्जैन से भी रोजाना औसतन ५० के लगभग काल्स पहुंच रहे है।
गिरीश तिवारी
एडीपीसी उज्जैन

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर