उज्जैन। नगर निगम के पास अमला,संसाधन है। कचरा उठाने का समय नहीं है,शायद यही वजह है कि कचरा एक-दो दिन नहीं..आठ-आठ दिन तक नहीं उठाया जा रहा है। दरअसल विद्युत कंपनी द्वारा शहर में वर्षा पूव लाइन मेंटेनेंस के तहत तार-केबल और पोल के आसपास के वृक्षों की टहनियों/शाखाओं को काटा जा रहा है।
बिजली वाले काटी गई टहनियों को सड़क किनारे या सड़क पर जस की तस छोड़ जाते है। इसे उठाने का काम नगर निगम का है,लेकिन निगम इस पर ध्यान ही नहीं दे रहा है। शहर के अनेक हिस्सों में वृक्षों कटी हुई टहनियां-पत्तिया न केवल परेशानी का कारण बनी हुई,बल्कि कचरे को बढ़ा रही है।