अचानक सामने आ गए और हादसा हो गया…

नानाखेड़ा पुलिस से बोला चौथानी सर को टक्कर मारने वाला कार चालक

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सीसीटीवी फुटेज देखकर नंबर के आधार पर ड्राइवर तक पहुंची पुलिस

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। केमेस्ट्री क्लासेस के लिए चर्चित चौथानी सर की मौत की गुत्थी सुलझ गई है। नानाखेड़ा पुलिस ने टक्कर मारने वाले चालक को गिरफ्त में लेकर कार जब्त कर ली है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से कार का नंबर निकाला और फिर ड्राइवर तक पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि यह महज दुर्घटना है।

दरअसल, महाकाल सिंधी कॉलोनी में रहने वाले 49 वर्षीय सुरेश पिता गोपालदास चौथानी 9 दिसंबर की रात खाना खाने के बाद साइकिलिंग करने के लिए निकले थे लेकिन फिर नहीं लौटे। 10 दिसंबर की सुबह उनकी लाश शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप इंदौर-देवास बायपास पर मिली थी। साथी कोचिंग संचालकों ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने फुटेज में निसान कार को टक्कर मारते देखा है। हालांकि, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी थी।

फुटेज से मिला कार का नंबर

जांच अधिकारी धर्मेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर उन्हें कार नजर आई। उस पर लिखे नंबर एमपी 13 सीई 4383 के आधार पर लालपुर स्थित मंगल रेसीडेंसी में रहने वाले कार चालक संजीव राठौर तक पहुंचे और उसे गिरफ्त में ले लिया। सूर्यवंशी के मुताबिक कार चालक ने पुलिस को बताया है कि उस रात अचानक से वह (सुरेश चौथानी) कार के सामने आ गए, मैं कुछ समझ पाता उससे पहले ही हादसा हो गया। मैं घबरा गया था इसलिए वहां से निकलकर घर आ गया। पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।

घर में अकेले ही रहते थे

चौथानी घर में अकेले ही रहते थे। उनका नियम था कि रात को खाना खाने के बाद वह साइकिल चलाने के लिए निकलते थे। घटना वाले दिन भी वह रोज की तरह ही साइकिल लेकर निकले लेकिन फिर घर नहीं लौट सके। घर में अकेले रहने के कारण किसी ने उनकी तलाश नहीं की थी जिसके चलते शिनाख्त भी नहीं हो सकी थी। ऐसे में कई घंटों तक बॉडी पीएम रूम में ऐसे ही पड़ी रही। सोशल मीडिया के जरिए परिचितों तक जानकारी पहुंची जिसके बाद उनकी शिनाख्त हो सकी थी।

सबसे पहले साथी कोचिंग संचालकों ने बताया था कि कार ने टक्कर मारी

शिक्षा के क्षेत्र में चौथानी सर का नाम काफी जाना-पहचाना था। उनकी मौत से साथी कोचिंग संचालक रितेश रानीवाला, मनोज सरस्वती, योगेश पोरवाल, नीरज राठौर, पंकज चांदोरकर और मनीष विजयवर्गीय स्तब्ध थे। उन्होंने ही सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज देखे थे और पुलिस को बताया था कि फुटेज में निसान कार टक्कर मारते दिखाई दे रही है।

Related Articles