राजभवन से आदेश जारी होने का इंतजार
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के नए कुलगुरु कौन होंगे, इसको लेकर विश्वविद्यालय ही नहीं पूरे शहर में जिज्ञासा बढ़ गई है। हालांकि नए नाम के चयन को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है, लेकिन अभी राजभवन भेजे जाने वाले नामों के नाम लिफाफे में ही बंद हैं। संभवत: सोमवार को राजभवन पहुंच सकते हैं, लेकिन नया नाम चौंकाने वाला ही होगा।
विक्रम विश्वविद्यालय के नए कुलगुरु की दौड़ में उज्जैन के तीन नाम भी प्रमुख रूप से शामिल हैं, लेकिन अब तक किसी नाम पर अंतिम मोहर लगी नहीं है। सूत्रों के अनुसार नाम जारी होने में थोड़ा वक्त लग सकता है। सूत्रों के अनुसार अभी जिन आवेदकों के इंटरव्यू हुए हैं उनके नाम।लिफाफे में बंद कर राजभवन भेजे जा चुके हैं। राजभवन को अन्य प्रक्रिया पूरी करने में वक्त लगेगा। इस कारण अक्टूबर के पहले हफ्ते में ही नए कुलगुरु की नियुक्ति की जाएगी।
जिनके खिलाफ जांच चल रही उनके भी नाम : नए कुलगुरु को लेकर अभी कयासों का दौर जारी है। बड़ी बात यह कि विक्रम विश्वविद्यालय के ही ऐसे प्रोफेसर के नाम भी चर्चा में हैं, जिनके विरुद्ध जांच चल रही है। सूत्रों के अनुसार किसी भी नाम की घोषणा से पहले राजभवन हर स्तर पर परखकर ही आदेश जारी करेगा।
आदेश नहीं आया
नए कुलगुरु की नियुक्ति को लेकर अभी कोई आदेश नहीं आया है।
-प्रो. अखिलेशकुमार पांडे, कार्यवाहक कुलगुरु