Advertisement

पुलिस को देख भागा कुख्यात बदमाश बाइक फिसली तो गिरफ्त में आया

15 से ज्यादा गंभीर अपराध दर्ज, 10 हजार का इनामी, अब एनएसए की कार्रवाई

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। पंवासा पुलिस ने कुख्यात बदमाश को पकड़ा है, वह पुलिस को देख भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन बाइक फिसली जिससे वह चोटिल हो गया और गिरफ्त में आ गया। उसके खिलाफ उज्जैन सहित विभिन्न जिलों में गंभीर धाराओं में १५ से ज्यादा प्रकरण दर्ज हैं। पंवासा थाने में ही डकैती और अवैध हथियार के मामले में उस पर १० हजार का इनाम भी घोषित था। अब उस पर एनएसए की कार्रवाई की जा रही है।

 

दरअसल, पिंगलेश्वर रोड पर सोमवार को पुलिस को देख फरार कुख्यात बदमाश अमजद पिता रहीम खान (36) निवासी ग्राम ताजपुर ने बाइक से भागने की कोशिश की। उसे पकडऩे के पुलिस ने पीछा किया तो कुछ दूर जाकर उसकी बाइक फिसल गई जिससे वह गिरकर चोटिल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से पिस्टल और एक जिंदा कारतूस मिला जिसके बाद पिस्टल, कारतूस और बाइक जब्त करते हुए आम्र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया। घायल होने के कारण आरोपी को इलाज के लिए चरक अस्पताल भेजा गया।

Advertisement

2013 से अपराधों में लिप्त

पुलिस ने बताया कि अमजद खान पंवासा क्षेत्र का कुख्यात बदमाश है जो वर्ष 2013 से निरंतर गंभीर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ उज्जैन सहित अन्य जिलों के विभिन्न थानों में 15 से अधिक गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। पंवासा थाने में ही दर्ज डकैती और अवैध हथियार के मामले में उस पर १० हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत कार्रवाई की गई है।

Advertisement

शांति भंग होने की संभावना रहती

आरोपी गोवंश वध और गोमांस तस्करी का काम करता था जिससे क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव एवं शांति भंग होने की संभावना बनी रहती थी। ग्राम ताजपुर और आसपास के क्षेत्रों में गोवंध वध की घटनाओं को लेकर हिंदू संगठनों एवं ग्रामीणों में आक्रोश था। कई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के बाद भी उसमें सुधार नहीं हुआ।

Related Articles