गर्मी और नवरात्रि के चलते बाहरी दर्शनार्थी नहीं आ रहे, वीकेंड में बढ़ती है भीड़
उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री महाकालेश्वर मंदिर में इन दिनों श्रद्धालुओं की संख्या में बेहद कमी आई है। गर्मी और चैत्र नवराित्र के चलते महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, हरियाणा, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से आने वाले की संख्या घटी है जिसके चलते शुक्रवार को कार्तिकेय और गणेश मंडपम् खाली-खाली नजर आए। श्रद्धालुओं ने आराम से भगवान महाकाल के दर्शन किए। मंदिर से जुड़े कर्मचारियों का कहना है कि अब केवल वीकेंड पर ही श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है।
दरअसल, श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के अमूमन भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं लेकिन इन दिनों देश में भीषण गर्मी पड़ रही है, इसके अलावा चैत्र नवरात्रि भी जारी है, ऐसे में बाहरी दर्शनार्थी कम संख्या में पहुंच रहे हैं।
धूप से बचने के लिए कारपेट…
गर्मी के प्रचंड तेवर को देखते हुए पूरे मंदिर परिसर में रेड कारपेट बिछाया गया है ताकि श्रद्धालुओं के पैर ना जले। इसके अलावा दिन में इन पर पानी भी छिडक़ा जा रहा है ताकि जब श्रद्धालु इस पर से गुजरें तो उन्हें ठंडक का एहसास हो।