मालिक ने किशोरी से किया दुष्कर्म

उज्जैन। दो थाना क्षेत्रों में किशोरी और युवती को बदमाशों ने दुष्कर्म का शिकार बनाया है। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम मेंडिया कांकड़ में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी गांव में स्थित ईंट भट्टे पर मजदूरी करने गई थी। वहां भट्टा संचालक शंकर राठौर निवासी शक्करवासा ने घर के पीछे बने बगीचे में किशोरी को ले जाकर दुष्कर्म किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
किशोरी ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर भैय्यासाब की चाल थाना जीवाजीगंज क्षेत्र में रहने वाली 25 वर्षीय युवती को वसीम पिता इरशाद कुरैशी निवासी कामदारपुरा गौतम मार्ग केडी गेट ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का शिकार बनाया।

पुलिस ने बताया कि युवती के माता पिता का तलाक होने के बाद वह अपने पिता के साथ रहती थी। वर्ष 2023 में एक केस के सिलसिले में वसीम से मुलाकात हुई और उसी दौरान वसीम ने शादी का प्रपोज युवती से किया। बाद में उसके साथ दुष्कर्म करने लगा और शादी से इंकार कर दिया। इस पर युवती ने थाने पहुंचकर वसीम के खिलाफ केस दर्ज कराया है।








