शादी में जा रहे पैसेंजर ने चार्जिंग पर लगाया आईफोन, नींद खुली तो चोरी हो चुका था

ट्रेनों में लगातार बढ़ रहे यात्रियों के साथ चोरी की वारदात के मामले
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। ट्रेनों में यात्रियों के साथ चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस में बुजुर्ग पैसेंजर का चार्जिंग पर लगा आईफोन अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया। जिस वक्त वारदात हुई उस वक्त वह सो रहे थे, उज्जैन पहुंचने पर जब नींद खुली तो मोबाइल नहीं था। उन्होंने जीआरपी थाने पहुंचकर शिकायत की। जीआरपी से मिली जानकारी के मुताबिक ज्योतिप्रकाश भटनागर निवासी अजमेर अपनी पत्नी के साथ देवास में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गाड़ी संख्या 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस से उज्जैन आ रहे थे।
भटनागर एचए-1 कोच में सवार थे। उन्होंने अपना आईफोन 11 चार्जिंग पर लगाया और सो गए। बुधवार सुबह उज्जैन पहुंचने पर जब उनकी नींद खुली तो मोबाइल नहीं था। उन्होंने कोच में सवार अन्य यात्रियों से पूछा लेकिन उसका पता नहीं चल सका। इसके बाद भटनागर जीआरपी थाने पहुंचे और शिकायत की।
गरिराज हेरिटेज से एक्टिवा चोरी
उज्जैन। तीन बत्ती चौराहा स्थित गिरिराज हेरिटेज से एक्टिवा चोरी हो गया। मामले में फरियादी ने नीलगंगा थाने में शिकायत की है। पुलिस ने बताया कि फरियादी किरण पति दिनेश पलोड़ निवासी गिरिराज हेरिटेज ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनकी एक्टिवा घर के बाहर से 27अक्टूबर को चोरी हो गई। काफी तलाशने के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने नीलगंगा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। इसी तरह एक अन्य मामले में दत्तअखाड़ा गेट के सामने से शानू पिता दौलतराम कैथवास (28) निवासी हीरामिल की चाल की बाइक 11 अगस्त 2025 को अज्ञात बदमाश चुरा ले गया था। मामले में दो माह के बाद मंगलवार को महाकाल थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।









